पानी की कमी पर निबंध – Essay on Water Scarcity in Hindi

पानी की कमी ये समस्या आज हमारे देश में विस्तार रूप से उभर कर आ रही है , जल है जीवन है ,का नारा तो लोग बहुत लगाते है , परन्तु  पानी की कमी के कारण कई मानव  पशु  पक्षी का  तथा अन्य लोगों  जीवन संकट में पड़ गया है.

पानी की कमी पर निबंध – Long and Short Essay on Water Scarcity in Hindi

पानी की कमी से हमारे कृषि विकास एवं फसलों पर भी काफी असर पड़ता है , यदि पानी के कमी इसे प्रकार से बढ़ती रही तो एक दिन मानव जीवन अत्यंत संकट में आ जयेगा यदि हमने पानी की कमी से  होने वाली समस्या  को रोकने का कोई  निष्कर्श  नहीं निकला तो हमे आने वाली कई बुरी समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

जिससे हम और हमारी आने वाली पीढ़ी  इस दुषपरिणामों का सामना करेंगी  इसलिए हमे जल्द से जल्द पानी की कमी को रोकना होगा जिसे हमारा आने वाला जीवन इस संकट से निकल सके ।

पानी की कमी आज के समय में एक बड़ा संकट है , इस संकट से होने वाले दुषपरिणाम भी अति भयंकर है , पानी की कमी होने से कई सारी हानिया भी होती है , जो मानव जीवन ही नहीं पशु पक्षी  तथा  पेड़ पोधो को भी भारी नुकसान पहुंचाती है , हमे इस समस्या को गंभीर रूप से लेना चाहिए ,ना कि इस समस्या को नजंदाज करना चाहिए.

इस समस्या से हमारे कृषि विकास तरह किसानों की समस्या बढ़ती जाती है जिसे फसलों को प्रयाप्त मात्रा में पानी ना मिलने से फैसले नाष्ट हो जाती है ,जिसने किसानों का काफी नुकसान होता है , इसे तरह पानी की कमी से कई देशों में आकल एवम् सुखा पड़ने जैसी  गंभीर हालातो का भी कई बार सामना करना पड़ जाता है, ऐसे है अनेक समस्याओं से बचने के लिए हमे पानी की इस कमी को रोकने का उपाय करना होगा जिसे हमारा जीवन काल आगे चल कर ऐसे कठिनाइयो का सामना ना करे ।पानी की कमी को रोकने के उपाय :

पानी की कमी को रोकने के कई कारण है , हम पानी की कमी को कैसे रोकें और पानी की बचत कैसे करे ये हम पर निर्भर करता है , जितना हो सके पानी का उपयोग करे उसका दुरूयोग ना करे ,पानी को बर्बाद करने से पानी की कमी बढ़ती है , हमे पानी का उपयोग करने से ज्यादा उसके दुरूयोग को रोकने पर ध्यान देना चाहिए.

जैसे जब हम घर का कार्य करते है , तो नल को  अनावश्यक ना खुला रहने दे , तथा घर में होने वाले कामों के लिए हमे जितना उचित हो उतना ही पानी खर्च करना चाहिए  इससे हम पानी की होने वाली कमियों और इसे होने वाले दुषपरिणामों को रोकने में कई हद तक समर्थ हो पाएंगे ।

पानी की कमी को रोकने का निष्कर्ष यही है , की हम आने वाले जीवन को सुरक्षित कर सकते है ,तथा हमारी आने वाली पीढ़ी भी इस समस्या से मुक्त रह सकती है , पानी की कमी आज  युग में एक भयानक चिंताजनक समस्या है जिसपर आज का युग गंभीर रूप से विचार नहीं करता परन्तु यह समस्या काफी गंभीर है.

जिसपर आज के युग के लोगो को इसके रोक पर गंभीर रूप से सोच विचार करके पानी की कमी से होने वाले दुषपरिणामों को रोकना चाहिए जिससे हमारा जीवन सुरक्षित होगा जो हमारे आने वाले भविष्य में पानी की कमी  से होने वाली सारी कठिनाइयों  से हम बच सकते है ,और अपना जीवन भी सुरक्षित कर सकते है ।