O Level कोर्स करे करे? पूरी जानकारी

हेलो दोस्तों नमस्कार आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉक पर आज हम आपको O Level Course Kaise Kare यह बताएंगे इसके तीन बताएंगे कि O Level Karne Ke Fayde, O Level Fees तथा O Level Course Online कैसे कर सकते हैं तथा O Level Ke Fayde भी आज हम आपको विस्तार से बताएंगे तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं.

O Level कोर्स करे करे? O Level Course Kaise Kare

क्या आपको भी Private या Government Job पाने के लिए Computer का “O Level Course” करना है, लेकिन आपको नहीं पता की ओ लेवल कोर्स कैसे करते है, तो आज आपको O Level की Detailed Information यहाँ पता चलेगी की O Level Kaise Sikhe और O Level Course करने के बाद आप क्या कर सकते है, O Level Computer का Basic Course होता है, जो की एक Diploma Course है। इस Post को पढ़ने के बाद आपको O Level Ke Bare Me वो हर एक जानकारी मिल जाएगी जो आप जानना चाहते है, जैसे Benifits Of O Level Course , O Level Full Form In Hindi.

कंप्यूटर के इस बेसिक कोर्स में आपको सभी प्रकार की एप्लीकेशंस के बारे में बताया जाता है, O Level Ka Full Form होता है, Ordinary Level इस डिप्लोमा कोर्स को Nielit (National Institute Of Electronics & Information Technology) द्वारा ही Organized किया जाता है, यह कोर्स 1 साल का होता है, इस कोर्स में सेमेस्टर सिस्टम होता है, इस कोर्स में 2 सेमेस्टर होते हैं, यह कोर्स करने के लिए आपकी 10वीं और 12वीं पास होने चाहिए, O Level Courss करने से पहले यह जानना बहुत जरूरी है, कि O Level Courss  होता क्या है, आज के समय में सभी प्राइवेट कंपनियों के द्वारा कंप्यूटर डिप्लोमा मांगा जाता है, जिसके लिए यह कोर्स कर सकते हैं, ओ लेवल कोर्स करने के लिए आप 2 तरह से Apply कर सकते है ओ लेवल ऑनलाइन आवेदन और दूसरा किसी भी Institute के Through आप कर सकते हैं, Online Apply करने के लिए आपको Nielit.Gov.In की वेबसाइट पर जाना होगा तथा O Level Course की परीक्षा के Online Registration कराना होगा, उसके बाद ही आप यह कोर्स कर सकते हैं।

Benefits Of O Level Course (O Level Karne Ke Fayde)

इस कोर्स का मतलब क्या है यह सब तो आप जान गए अब हम आपको बताएंगे O Level Karne Ke Fayde अगर आप यह कोर्स करते हैं तो इससे आपको बहुत फायदे हैं, अगर आप किसी Government Job के लिए Apply कर रहे है, तो आपको अपना Computer Diploma देना होता है, जिसमें O Level Certificate काम आता है, Diploma और Advanced Diploma की Vacancy में O और A Level Certificate Holders भी Apply कर सकते हैं,आजकल Private Job में भी Computer Diploma माँगा जाता है, उसके लिए यह कोर्स काम आता है।

O Level Ki Fees Kitni Hai (O Level Fees)

दोस्तों अगर आप किसी इंस्टिट्यूट से यह कोर्स कर रहे हैं ,तो आपको  O Level Fees बिल्कुल भरनी पड़ेगी, अगर आप किसी अच्छे इंस्टिट्यूट से यह कोर्स कर रहे हैं ,तो 15000 से 18000 तक इस कोर्स की फीस हो सकती है ,लेकिन अगर आप ऑनलाइन इस कोर्स को कर रहे हैं, तो आपकी फीस सिर्फ 3000 से 3500 तक हो सकती है।

O Level Course Syllabus

यदि आप यह कोर्स करना चाहते हैं तो आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है कि इस कोर्स का सिलेबस क्या हो सकता है उसके बाद ही आप यह कोर्स कर सकते हैं इस कोर्स में आपको 2 सेमेस्टर में थ्योरी और प्रैक्टिकल देने होते हैं तथा प्रोजेक्ट भी बनाने होते हैं, First Semester में

  • M1-r4 It Tools And Business Systems
  • M2-r4 Internet Technology And Web Design
  • Second Semester में
  • M3-r4 Programming And Problem Solving Through ‘c’ Language
  • M4.1-r4 Application Of .Net Technology
  • M4.2-r4 Introduction To Multimedia

तो दोस्तों O Level Course Syllabus हम आपको बता चुके हैं।

O Level Computer Course Jobs in Hindi

O Level Computer Course करने के बाद आपको बड़ी ही आसानी से नौकरी मिल जाती हैं, पर नौकरी ढूंढने के लिए थोड़ी मेहनत तो करनी ही पड़ती है, इस कोर्स के बाद आप सरकारी नौकरी की भी तैयारी कर सकते हैं।

दोस्तों हम आशा करते हैं , कि आपको हमारी पोस्ट बहुत अच्छी लगी होगी , कृपया कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताना कि आपको हमारी पोस्ट कैसी लगी।