NIOS क्या है? प्रवेश पाने के लिए योग्यता दस्तावेज, और परीक्षा पूरी जानकारी

NIOS भारत का एकमात्र  मंच है जहां ऐसे छात्र एडमिशन लेते हैं जो शिक्षा  निजी मोड में पूरी करना चाहते हैं  ,NIOS बोर्ड के माध्यम से  छात्र अपनी शिक्षा पूरी कर  बाकी शिक्षा  बोर्ड के छात्रों की तरह अपनी आगे की पढ़ाई कर सकते हैं ,और अपना करियर बना सकते हैं NIOS बोर्ड  मानव संसाधन विकास मंत्रालय MHRD द्वारा शुरू किया गया था ।

NIOS Kya Hai?

जिसका लक्ष्य  समाज के ग्रामीण या  पिछड़े वर्ग के बच्चों  व युवाओं को शिक्षा प्रदान करना था । जो यह देश के ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों को औपचारिक शिक्षा प्रदान करने के लिए हैं जहां स्कूलों की सुविधा नहीं है। NIOS बोर्ड  सेकेंडरी  सीनियर सेकेंडरी  वाह  वोकेशनल  कोर्स प्रदान करता है , साथ ही यह  अन्य बोर्ड एग्जामिनेशन में फेल हुए  छात्रों को NIOS की ऑन -डिमांड  एग्जामिनेशन की सुविधा  उसी साल में अपनी कक्षा 10 या कक्षा 12 पूरी कर सकती है ।

राष्ट्रीय  मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान NIOS का फुल फॉर्म national Institute of open schooling है। यह एक शैक्षिक संगठन है जो मुक्त open  एवं दूरस्थ माध्यम Distance learning  से शिक्षा प्रदान करता है, और राष्ट्रीय बोर्डों तथा केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड CBSC तथा भारतीय स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा परिषद ( Council for the indian certificate or CISCE)  बोर्डो के समकक्ष स्तर पर पूर्व स्नातक स्तरस्तर pre -degree level) तक के लिए परीक्षाएं आयोजित करता है और प्रमाण पत्र भी प्रदान करता है।

NIOS बोर्ड भारत में 21 क्षेत्रीय केंद्रों ,4 उप केंद्रों के द्वारा संचालन करता है। और साथ ही भारत में 6351 स्टडी सेंटर्स, व 31 स्टडी सेंटर्स UEA, कुवैत  बहरीन  नेपाल  कतर सऊदी अरब में संचालित है। NIOS की  स्थापना 1989 को हुई थी।

एनआईओएस द्वारा एक नए कोर्स डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन एलिमेंट्री एजुकेशन की शुरुआत की गई जो पूरे देश में सेवारत  प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूल शिक्षकों के लिए एक ट्रेनिंग प्रोग्राम है एनआईओएस की माध्यमिक दसवीं और उच्च माध्यमिक 12वीं प्रवेश परीक्षा में रजिस्ट्रेशन करने के लिए दस्तावेजों के बारे में आपको हम बताते हैं एक पासपोर्ट साइज का फोटो 8वीं और 10वीं की अंकसूची जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए।

एन ओ आई एस डीएलएड के लिए योग्यता 12वीं 50 परसेंट अंक के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। और  यह योग्यता अनुसूचित जात या अनुसूचित जनजाति या अदर बैकवर्ड के लिए 45 परसेंट होना चाहिए।

दूसरे बोर्ड के मुकाबले एनआईओएस बोर्ड का एग्जाम ज्यादा कठिन नहीं होता है इसको छात्र आराम से पास कर सकता है इसमें आपको घर पर बैठकर पढ़ना होता है आपको अपनी तैयारी खुद से करनी होती है अगर आप पढ़ाई करने के लिए अच्छा माहौल चाहते हैं तो आप कोचिंग क्लासेज या ट्यूशन लगा सकते हैं.

एनआईओएस की गाइड और किताब का सहारा ले सकते हैं यह स्वयं से अध्ययन करने का एक अच्छा साधन होता है इसके अलावा आप एनआईओएस की ऑफिशियल वेबसाइट से एन आई ओ एस टी बुक्स डाउनलोड कर सकते हैं एनआईओएस का एग्जाम पास करने के लिए एनआईओएस की ऑफिशियल किताब पढ़ने का अच्छा साधन है इससे आप एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।