एनसीसी (NCC) क्या है उद्देश्य, ध्वज और इतिहास के बारे में पूरी जानकारी

हेलो दोस्तों नमस्कार आप सभी का स्वागत है, हमारे ब्लॉग पर दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं, कि एनसीसी क्या है (What Is NCC In Hindi), एनसीसी का उद्देश्य क्या है, NCC कैसे ज्वाइन करें दोस्तों इन सभी विषयों पर आज हम विस्तार से बात करेंगे, तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं :-

एनसीसी क्या है? (What is NCC in Hindi)

NCC फुल फॉर्म है ‘राष्ट्रीय कैडेट कोर’  होती है, यह हमारे भारत का सैन्य कैडेट कोर है, जो विद्यालय के छात्र और छात्राओं को सैन्य प्रशिक्षण प्रदान करता है, एनसीसी का मुख्यालय  दिल्ली में  है, यह हमारे देश के युवाओं को जागृत करने और उनमें जोश लाना और भारतीय सेना में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित भी करता है।

एन.सी.सी का उद्देश्य क्या है?

एनसीसी का मुख्य उद्देश्य है, देश के युवाओं को भारतीय सेना में भर्ती होने के लिए प्रोत्साहित करना है, तथा एनसीसी युवाओं को प्रेरित करता है, कि उन्हें देश की सेवा करनी चाहिए तत्वों ने सिखाया जाता है, कि वह अपने देश की सेवा करने के लिए सदैव तत्पर रहें, तथा देश के युवाओं को अनुशासन में रहना सिखाया जाता है

एनसीसी गीत के बोल क्या है? (NCC Song Lyrics)

NCC गीत है  ‘हम सब भारतीय है’ यह सभी NCC छात्र को अच्छे से याद रहता है, इसका उद्देश्य एनसीसी छात्र के मन से भेदभाव की भावना दूर कर के सबको एकता का मार्ग दिखाना है।

हम सब भारतीय है’, इस गीत के लेखक  सुदर्शन फ़ाकिर है, इन लेखक को अपने पहले गाने के लिए ही फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार मिला था।

NCC Song Lyrics in Hindi font

हम सब भारतीय हैं, हम सब भारतीय हैं, अपनी मंज़िल भी एक ही है, हा हां एक ही है, हो हो हो एक है, हम सब भारतीय हैं, कश्मीर की धरती है रानी, सरताज हिमालय ही है, सदियों से हम सबने  अपने देश को अपने खून से पाला है, देश की रक्षा की खातिर हम शमशीर उठाएंगे, हम भी शमशीर उठा लेंगे, बिखरे-बिखरे तारे हैं हम, लेकिन झिलमिल एक ही है,  हा हा एक है, हो हो एक है, हम सब भारतीय ही है, मंदिर ओर गुरूद्वारे भी हैं, और मस्जिद भी है भारत मे , गिरिजा घर का है घड़ियाल कहीं मुल्ला की है, एक ही अल्लाह ताला है, एक ही राम है, रंग बिरंगे दीपक हम है, लेकिन जगमग एक ही है, हा हा हा एक है, हो हो हो एक है, हम सब भारतीय हैं, हम सब भारतीय हैं

एनसीसी ध्वज  NCC Flag

एनसीसी का ध्वज 3 रंगों की पट्टी से मिलकर बना हुआ है, पहले पट्टी लाल कलर की है, बीच वाली पट्टी नीले रंग की है, तथा तीसरी पट्टी आसमानी कलर की है, जो कि हमारे देश की वायु सेना थल सेना और नौसेना को दर्शाता है, एनसीसी के ध्वज के बीच में गेहूं की दो बालियां बनी है ध्वज के मध्य में एनसीसी शब्द स्वर्ण रंग से एनसीसी का मोटो ‘एकता और अनुशासन’ लिखा हुआ है

NCC का इतिहास

एनसीसी का गठन भारत के आजादी के बाद 16 अप्रैल को किया गया एनसीसी का गठन भारत में मौजूद भारतीय रक्षण एक्ट 1917  के अंतर्गत किया गया, दोस्तों की समय एनसीसी का गठन किया गया था, उस समय सेना में सैनिकों की कमी बहुत थी, इसीलिए एनसीसी का गठन किया गया था, साल 1920 में जब भारतीय सीमा एक्ट पास हो गया था, तब भारत में विश्वविद्यालय के ज्यादातर छात्रों को सेना की तरफ आकर्षित किया गया।

NCC कैसे ज्वाइन करें?

दोस्तों अगर आप एनसीसी ज्वाइन करना चाहते हैं, तो आप बचपन से ही एनसीसी ज्वाइन कर सकते है,  दोस्तों आप आठवीं क्लास के बाद एनसीसी ज्वाइन कर सकते हैं, इसके लिए आपको ऐसे भी ध्यान दिया नहीं दाखिला लेना होता है, जहां पर एनसीसी है, क्योंकि एनसीसी बहुत ही कम विद्यालयों में होती है।

एन.सी.सी में कैसी ट्रेनिंग होती है?

दोस्तों अगर आप मैसेज करना चाहते हैं, तो आप यह जरूर सोचेंगे की “एनसीसी में कैसे ट्रेनिंग होती है”, तो दोस्तों हम आपको बता देंगे इसमें काफी तरह की ट्रेनिंग होती है, जैसे कि शिविर प्रशिक्षण, संस्थागत प्रशिक्षण, एयर विंग ट्रेनिंग, नौसेना विंग प्रशिक्षण, समाज सेवा और सामुदायिक विकास गतिविधियां तथा पैरा जंपिंग यह सभी प्रकार की ट्रेनिंग आपसे एनसीसी के दौरान कराई जाती है।

NCC के फायदे

दोस्तों अगर आपको हमारे देश की तीनों सेना में से किसी सेना में शामिल होना है, तो उसके लिए एनसीसी के बहुत ही फायदे हैं, अगर आपके पास एनईसीसी का सर्टिफिकेट है, तो आप बिना किसी एंट्रेंस एग्जाम के इन तीनों सेनाओं में से किसी भी सेना में शामिल हो सकते हैं, दोस्तों अगर आपके पास यह सर्टिफिकेट है, तो आपको सिर्फ मेडिकल टेस्ट और इंटरव्यू ही पास करना होता है, दोस्तों एनसीसी के छात्रों के लिए सभी सेनाओं में अलग से कुछ सीट रिजर्व होती है, इसके अतिरिक्त अगर आप आगे पढ़ाई करना चाहते हैं, और आपके पास एनसीसी का सर्टिफिकेट है, तो आपको कॉलेज की तरफ से कई प्रकार की स्कॉलरशिप भी दी जाती है, बहुत सी बड़ी बड़ी टयूनिवर्सिटी एनसीसी के छात्रों को एडमिशन में काफी तरह की छूट देती है, अगर आपके पास एनसीसी का सर्टिफिकेट है, तो आप बड़ी आसानी से पुलिस या सेना में भर्ती होकर देश की सेवा कर सकते हैं।

दोस्तों हम आशा करते हैं, कि आपको हमारी यह पोस्ट बहुत ही पसंद आई होगी दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको एनसीसी के बारे में बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दी है, जो आपके लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध होगी, दोस्तों अगर आपको भी हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो कृपया करके कमेंट सेक्शन में कमेंट करके हमें जरूर बताना धन्यवाद