राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस – National Pollution Prevention Day in Hindi

आज के भागदौड़ भरी जिंदगी में संसार के सामने बहुत सारी समस्याएं उत्पन्न हो रही है। जिनमें से एक बहुत बड़ी समस्या है – प्रदूषण। प्रदूषण की समस्या किसी एक देश की समस्या नहीं है बल्कि इस संसार की समस्या है।

यह हमारे जीवन पर एक ग्रहण है। दुनिया के सभी देशों की समस्या बढ़ती जा रही है इससे होने वाले परेशानियों को लेकर। पिछले कुछ समय में प्रदूषण ने बहुत ही भयानक रूप ले लिया है। आज दिन दुनिया भर के वैज्ञानिक इसे कम करने के उपाय करने में लगे हुए हैं। इसके अलावा इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए देश में “राष्ट्रीय प्रदूषण दिवस नियंत्रण दिवस” मनाया जाता है।

राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस – Long and Short National Pollution Prevention Day in Hindi

1984 को भोपाल गैस त्रासदी में अपनी जान गंवा चुके लोगों के यादगार में 2 दिसंबर को हर साल हम राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस के रूप में मनाते हैं। 2 दिसंबर को उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं और उनको याद करते हैं।

2 दिसंबर भोपाल में एक ऐसा दिन था जिसने बहुत लोगों के जीवन पर पर काफी असर पड़ा है। देखते ही देखते ना जाने कितने लोगों को मौत की नींद सुला  गया ये हादसा। ये हादसा भोपाल के यूनियन कार्बाइड के कारखाने से जहरीली गैस लीक होने की वजह से हुआ था । इस हादसे की नींव 15 साल पहले अमेरिका द्वारा रखी गई थी। हालांकि इस कारखाने से बहुत सारे लोगों को नौकरियां भी मिलीं थीं।

इस हादसे की वजह कर्मचारियों की लापरवाही बताई जाती है। इस कारखाने में बड़े बड़े टैंकों में जहरीली गैसे बनाई जाती थीं । सफाई के दौरान गैस के टैंक का वाल्व ठीक से बंद नहीं किया गया था जिससे गैस लीक होने लगी । और धीरे-धीरे मौत का मंजर बना दिया।

निष्कर्ष

आज हमारा संसार में तरह तरह के अविष्कार हो रहें हैं  लेकिन शायद इन्हीं वजहों से हमारा वातावरण भी बहुत प्रदूषित हो रहा है। राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस का यही उद्देश्य है कि प्रदूषण को कम करने। इसके लिए राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण संगठन भी बनाया गया है।