मोबाइल इंजीनियर (Mobile Engineer) कैसे बने? योग्यता, पाठ्यक्रम पूरी जानकारी

दोस्तों क्या मोबाइल के बारे में पता है। आप भी सोच रहे होंगे की में आपसे कैसे सवाल कर रही हूँ मोबाइल के बारे में किसको नहीं पता होगा जी हां आप सबको मोबाइल के बारे में तो पता है पर सबको ये नहीं पता है की मोबाइल इंजीनियर क्या होती है इस चीज की गारंटी है आपसे की इसके बारे में आपको नहीं पता होगा। जी हां इसकी नॉलेज कीजी किसी को भी नहीं होती दोस्तों।

और आज के टाइम में कोई भी ऐसा नहीं है की बिना मोबाइल के हो आज कर जो १ साल का बच्चा भी होता है उसको भी कुछ न कुछ सीखने के लिए फ़ोन की जरुरत तो पड़ती पड़ती है दोस्तों। आज के युग में बिना फ़ोन के किसी का गुजरा नहीं हो सकता है ये मोबाइल लोगो के बहुत काम आने वाली चीजे है। दूर दर्ज बैठे लोगो को ये एक दूसरे के संपर्क में रखता है दोस्तों साथ की बड़े से बड़ा बुसिनेस मेन इसका उपयोग काम करने के लिए लाता है दोस्तों मोबाइल का उपयोग बहुत ही जरुरी हो चूका है आज के टाइम में। लोग बिना इसके घर से निकलना भी पसंद नहीं करते और तो दूर बात है।

मोबाइल इंजीनियर क्या होता है? (What is Mobile Engineer)

दोस्तों आपको  पता होगा अगर हमारे इस्तेमाल के लिए कोई चीज बानी है और वो उस टाइम स्वस्त है तो बाद में वो टूट भी जाती है देखो दोस्तों मेरा कहने का तात्पर्य है की अगर आप जो फ़ोन इस्तेमाल करते हो चाहे वो कितना भी महंगा किउ न हो या सस्ता किउ न हो वो दोस्तों एक न एक दिन खराब हो जाता है और टूट भी जाता है या  पानी में गिर भी सकता है।

तो दोस्तों उसके ठीक करने के लिए भी हमे किसी की जरुआत होती है तो उसको मोबाइल इंजीनियर कहते है दोस्तों। और आपको बता दूँ जिस तरह हमारे बीमार होने पर डॉक्टर की जरुरत होती है झगडे होने पर पुलिस की होती है या खाना बनाने के लिए कॉक की ऐसी प्रकार फ़ोन के ख़राब होने पर हमे मोबाइल इंजीनियर की जरुरत होती है दोस्तों। मोबाइल की इस्तेमाल करने की संख्या बढ़ती जाती है. इस लिए मोबाइल रिपयेर कंपनी में मोबाइल इंजीनियर तेजी से डिमांड होती जा रही है। दोस्त अगर हम बहुत अच्छे मोबाइल इंजीनियर है तो हम बड़ी कंपनी में जॉब कर सकते है और अपने बिज़नेस भी कर सकते है दोस्तों।

मोबाइल इंजीनियर कैसे बने? (How To Become Mobile Engineer)

मोबाइल ठीक करने के लिए हमे बहुत एक्सपर्ट बनना होता है इसके लिए हमे बहुत ज्यादा सिखने की अबस्यकता होती है। अगर बहुत बड़े मोबाइल इंजीनियर बनते हो तो बहुत बड़ी कंपनी में आपको काम मिलेगा और आपकी सैलरी भी बहुत अधिक होगी जो की हर कोई चाहता है और दोस्तों परमोशन भी हो जाता है दोस्तों सेनिओर लेबल पर काम मिल जाता है।

जितना आसान बोलना है उतना आसान करना नहीं बड़ी सामान्य में परवेस लेने के लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत की जरुरत होती है। हमारे यहां दोस्तों मार्किट में फ़ोन की इतनी डिमांड है की आप इस काम को सिख के अपना  करेर बना सकते हो। दोस्तों आपने सॉफ्टवेयर का नाम तो सुना होगा दोस्तों सॉफ्टवेयर कोई भी काम को एक्सेस करने में सक्षम रहता है। साफ्ट्वरे से ही दोस्तों आप अपना सब कर पाते है अगर सॉफ्टवेयर न हो तो कोई काम नहीं हो सकता। मोबाइल इंजीनियर लोग अपना सॉफ्टवेयर बनाते है.

अपने सॉफ्टवेयर को डेसीएन चुनते है अपने सॉफ्टवेयर के लिए। ये जो सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन है इससे लेके हर काम की जिम्मेदारी मॅनॅग्मेंट एप्लीकेशन की मोबाइल इंजीनियर ही लेते है। दोस्तों एक ही पार्ट में बहुत तरह की समस्या होती है उसी प्रकार एक ही पार्ट के बहुत सरे सलूशन निकलने होते है। उनको अलग अलग तरह के सस्करण बनाने चाहिए अलग अलग चीजों में अलग अलग जैसे कम्यूटर टैब फ़ोन स्मार्ट फ़ोन में जरुरत होती है।

मोबाइल इंजीनियर बनने के लिए योग्यता (Mobile Engineer Eligibility)

दोस्तों आपने कंप्यूटर के बारे में सुना होगा कितना इंपोटेंट है आज की जनरेशन में कंप्यूटर देखा होगा की कंप्यूटर के बिना कोई काम होने मुश्किल होता है कंप्यूटर के बिना कोई भी कोई काम नहीं कर सकती दोस्तों कंप्यूटर की वैलुए एक बुसिनेस्स्में टीचर्स और डॉक्टर्स और बच्चो के लिए पता लगती है और भी बहुत काम ऐसे है जिसके बिना कंप्यूटर  के बिना कोई काम नहीं किया जा सकता आज के टाइम में कंप्यूटर की डिमांड बहुत अधिक है।

पाहिले भरी भारी कंप्यूटर होते थे पर आज के टाइम में बहुत ज्यादा पतले जैसे जैसे लेपटॉप मिल रहे है। हमारा कहने का तात्पर्य ये है। की कंप्यूटर हमारी लाइफ का एकमात्र जरुरत बन गया है। दोस्तों ऐसी लिए बताना चाहती हूँ की आपके मोबाइल इंजीनियर बनने के पीछे कंप्यूटर की बहुत बड़ी भागीदारी रही है दोस्तों मोबाइल इंजीनियरबनने के लिए आपको कंप्यूटर बिज्ञान कंप्यूटर प्रोग्राम किसी दूसरे रस्ते में कोर्स करने की जरुरत होती ही होती है किसी भी हालत में।

मोबाइल इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम (Mobile Engineer Course)

मोबाइल इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम आप १० और १२ के बाद भी कर सकते है। कंप्यूट सिखने की अबस्यकता होती है। कंप्यूटर की घ्यान की जरुरत होती है दोस्तों मोबाइल इंजीनियरिंग बनने के लिए। मोबाइल इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम की जरुरत बस कंप्यूटर की होती है और दोस्तों इसमें बहुत बहुत बारीकी से मेहनत करनी पड़ती है दोस्तों आपको पता है कोई भी टेक्निकल कुछ सीखना होता है।

तो बहुत कुछ सीखना चाहिए। कंप्यूटर से रिलेटेड जानकारी CSS JAVA SCRIPT, C, C++ लेनी चाहिए। दोस्तों इसको इस्कोप बहुत अच्छा है इसमें दोस्तों आपको मार्किट में जिस चीज की डिमांड होती है उसकी बिज़नेस ज्यादा होता है। सॉफ्टवेयर की भी पढ़ाई होती है और मोबाइल इंजीनियरिंग रेपर करने के लिए भी बहुत से काम सिखने होते होता। जिस प्रकार और सॉफ्टवेयर की तयारी होती है उसी प्रकार इसकी भी त्यार की जाती है और सब सॉफ्टवेयर बनाने के लिए जानकारी लेनी होती है बारीकी से। दोस्तों मुंबईले की छोटी सी दुकान खोलकर भी बहुत पैसे कमाए जाते है दोस्तों। दोस्तों मेरे घर के पास भैया होते है वो मोबाइल इंजीनियरिंग का कोर्स करा और फिर उन्होंने शॉप खोली उसके पास धीरे धीरे कस्टमर आने लगे दोस्त।

फिर धीरे धीरे जब लोगो को उनका काम पसंद आने लगे तो उनका काम और बढ़ गया और धीरे धीरे वो काम करते करते और मजबूत हो गए। अभी रोज रोजकोइ न कोई फ़ोन खरीदता है दोस्तों और रोज  बहुत फ़ोन  खराब होते है दोस्तों और रोज ठीक करने के लिए अच्छा वर्कर कारीगर लोगो को चाहिए होता है अगर कोई भी बहुत अच्छे से फ़ोन ठीक कर लेता है तो दोस्तों आपको बता दूँ तो वो रेगुलर और हमेशा के लिए आपका कारीगर बन जाता है और हमेशा ही लोग उसके पास जाते है। जिससे उनके पास बहुत पैसे कमाने का मौका देता है। मेरा खुद का अनुभब रहा है ये दोस्तों मेरी फ़ोन ख़राब हो गया था तो दोस्तों आपको बता दूँ आपको की मेरा फ़ोन खराब हो गया था.

दोस्तों और फिर में बहुत परेशां हो गई थी एक दुकान वाले ने मेरे फ़ोन जेक बदल दिया और फिर उन्होंने बताया ठीक हो गया पर नहीं हुआ फिर उन्होंने नई चार्जर दिया मेरा पैसा भी खराब हुआ पर दोस्तों बता दूँ की ठीक नहीं हुआ। ये परेशानी इस लिए आई की दुनक वाले को कुछ नहीं आता था जब दूसरी दुनक में गई तो उन्होंने बस बैटरी बदली और मेरा फ़ोन ठीक हो गया इस लिए अच्छे मोबाइल इंजीनियरिंग होना जरुरी होता है।