लाइन मेन कैसे बने? योग्यता, उम्र, परीक्षा की तैयारी की पूरी जानकारी

आज के युग में बिजली विभाग में काफी नौकरिया निकलती रहती है जिसमे से एक लाइन मेन की  भी नौकरी होती है वैसे तो बिजली विभाग मे सबके अलग अलग  कार्य होते  परंतु लाइन मेन का प्रमुख कार्य यह होता है वह सभी केबल के तारो की देख रेख करता है  विभाग में तारो से समबन्धि सभी  समस्याओ को सही करना तथा उनकी त्रुटियों को सुधरने का कार्य लाइन मेन का होता  है कई विभाग में तो लाइन मेन  का  कार्य बिजली का बिल  भी पहुचना होता है ; वैसे तो लाइन मेन का प्रमुख कार्य सिर्फ इतना होता  की वो केवेल  के तारो की ठीक प्रकार से सुरक्षा करे परन्तु किसी किसी विभाग में लाइन  मेन  को कुछ बिजली से जुड़े कार्य भी शौप  दिए जाते है |  तो चलिए अच्छे से जानने की कोशिस करते है Lineman Kaise Bane और इसकी तयारी, सैलरी और सब्जेक्ट के बारे में पूरी जानकारी |

लाइन मेन कैसे बने  ( How To Be Line Men )

बिजली विभाग में लाइन मेन की नौकरी के लिए उत्सुक अभिय्र्थी के लिए सबसे जरुरी है की वो इस बात का विशेष धयान दे की इस नौकरी से सम्बन्धी सूचनाये जब जब जरी हो उसपर धयन दे जिससे वह यह नौकरी पाने का मौका खो न सके. आपको बता दे की किस प्रकार आप  इस नौकरी से जुडी जाकरी प्राप्त कर सकते है ; सर्वप्रथ आपको इस बात का धयान रखना होगा की लाइन मेन से जुडी नौकरी का आवेदन पत्र कब जरी होता है ;यह जानने की यह  प्रक्रिया है ;आप  इसे इसकी वेबसाइट दवरा भी जान सकते है की इसकी आवेदन तिथि कब जरी की गयी है तथा कितने समय तक आवेदन की तिथि रखी गयी है ;इस प्रकार आप इस नौकरी  के लिए आवेदन क्र सकते है |

उसके पश्चात् इस विभाग द्वारा परीक्षा का आयोजन होता  है यह परीक्षा सामान्य रूप से लिखित रूप से ली जाती है ; यदि आप परीक्षा में उचित अंको से यह परीक्षा पास कर लेने के बाद आपको इस नौकरी के लिए चुन लिया जाता  है आपके चुनाव से पूर्व आपको आपका एक रिज्यूम जमा करना होता जिसके बाद आपकी बिजली विभाग के लाइन मेन पद  पर आपकी नौकरी सुनिचित की जाती है |

लाइन मेन बनने के लिए योग्यता (Qualification To Be Line Men)

लाइन मेन की नौकरी के आवेदन के लिए हमारी शिक्षा १० पास होनी चाहिए इससे कम स्तर की शिक्षा होने पर अभ्य्रती को परीक्षा में बैठने की अनुमति प्राप्त नही होती |

लाइन मेन बनने की निर्धारित उम्र (Age To Become A Line Men )

लाइन बनने के लिए जो उम्र निर्धारित की गयी है वह उम्र १८ वर्ष से ३२ वर्ष के बीच होनी चाहिए इससे कम या जायदा उम्र होने पर इस पद पर नियुक्ति नही की जाती इसलिए एक उम्र सीमा  तय की गयी है जिससे इसकी नियुक्ति की आयु स्पष्ट हो सके ;

इस पद में नियुक्त होने के  लिए इन्हें श्रेणी में बाटा गया है जैसे इस पद में आवेदन करने वाले अभी वर्ग के लोग आवेदन कर सकते है परन्तु किसी किसी स्तर में कुछ छुट दी गयी है जैसे

ओबीसी वर्ग वालो को ३ वर्ष की छुट दी जाती है और इसी प्रकार एसीसी \ एसटी के लिए नियमबद्ध तरीके से  ५ वर्षो की छुट दी जाती है इसे परके से इसकी आयु सीमा निर्धारित की गयी है

लाइन मेन बनने के लिए किस प्रकार परीक्षा की तैयारी करे  (How To Prepare  For  The Exam To Be  Line Men)

लाइन मेन की नौकरी के लिए कुछ होने वाली परीक्षा की तैयार्री करने के लिए आपको कुछ बातो का विशेष ध्यान देना आवश्यक है सबसे पहले हमे परीक्षा में किस प्रकार के प्रशन पूछे जाते है इसकी जानकारी होनी चाहिए जिससे हमे यह पता हो की हमे क्या पढना जिसे हम उस पाठ्यकर्म के हिसाब से पढ़ सके यदि हम इस प्रकार सही तरीके से पूरी जानकारियों के साथ पढते  है तो हमे इस प्रकार परीक्षा में पास  हो सकते परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है.

आगर इस बात को लेकर आपको अधिक अनुभव लेना है तो आप पिछले ५ वर्षो के प्रश्न पत्रों से से हमे यह ज्ञात हो जायेगा की हमे पेपर में किस प्रकार के प्रश्न आ सकते है  इस तरह आपको परीक्षा की तैयार्री करने में भी दिक्क्कत नही होगी तथा आपको यह भी आसानी से मालूम हो जायेगा की हमे किस तरह से परीक्षा देनी है तथा किस तरह हम पुरे पाठ्यकर्म को समझते हुए तयारी करे इस प्रकार आप लाइन मेन की होने वाली परीक्षा की तैयार्री कर सकते है |

लाइन मेन का वेतन कितना होता है (What Is The Salary In The Line Men  )

बिजली विभाग में लाइन मेन की पोस्ट वैसे तो  चौथे स्तर पर आती है पर फिर भी इस अवधि में भी इनका वेतन अच्छा मिलता है इस पद पर सुरुआती वेतन ६४०० रुपए से शुरू है तथा बढ़ते बढ़ते यह २०२०० /- रुपए तक हो जाता है इस पद के हिसाब से वेतन काफी अच्छा दिया जाता है |

निष्कर्ष

लाइन मेन की नौकरी से सम्बन्धी सभी प्रकार की जानकारी आपको हमारे इस आर्टिकल में आपको दी गयी जिससे आपको इस पद के आवेदन में कोई रूकावट न आये तथा आप हर प्रकार से इस नौकरी की बारीकियो को समझ कर इस पद की परीक्षा में बैठ सके तथा पास हो कर इस पद पर नियुक्त हो सके लाइन मेन की  इस नौकरी में होने वाली सभी प्रकार की गतिविधियों से आपको अवगत करवाया गया है जिससे किस किस प्रकार से आपको इस पद पर नियुक्त होने में कठिनाई न हो |