भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनियों में सर्वप्रथ्म एलआईसी का नाम आता है। भारतीय जीवन बीमा निगम भारत सरकार के अंतर्गत, सबसे बड़ी निवेशक कंपनी है। यह कंपनी सन १९५६ में अस्तित्व में आई थी।
एलआईसी पालिसी (LIC Policy Kya Hai)
इस कंपनी के कम से कम २००० से अधिक कार्यालय देश के विभिन्न हिस्सों में स्तिथ है, तथा इसके लाखों एजेंट है। इसका मुख्य कार्यालय मुम्बई में है। बीमा वास्तव में उसे कहते है जब बीमाकर्ता बीमाकृत से प्रीमीयम के तौर पर कुछ रकम लेता है और किसी दुर्घटना के घटित होने पे कुछ निश्चित रकम उसे देता है.
या दूसरे शब्दों में उस दुर्घटना से होने वाले हानि की क्षतिपूर्ति करता है। आप एलआईसी के प्रीमियम के रकम के बदले लोन भी ले सकते है। एलआईसी से पर्सनल लोन भी लिया जा सकता है।
हालाँकि एलआईसी के बारे में ज़्यादा लोगो को पता नही है क्योंकि इसका इतना प्रचार नही हुआ है किंतु एलआईसी से पर्सनल लोन सिर्फ एंडावमेंट पॉलिसी से ही मिल सकता है। एलआईसी पॉलिसी होने पर आपको कम ब्याज पर पर्सनल लोन मिल सकता है। जब आपकी एलआईसी पॉलिसी मैच्यूर हो जाये तब आपको जो धनराशि मिलती है.
उसे कैश वैल्यू या सरेंडर वैल्यू कहते है। यदि आपने एलआईसी पॉलिसी खरीदने के बाद तीन साल तक उसका प्रीमियम भरा है तब आपको कैश वैल्यू की पूरी रकम मिलेगी और इसमें एलआईसी द्वारा दिया गया लोन का बोनस भी मिलता है। एलआईसी पॉलिसी के बदले आप लोन तभी ले सकते है जब आप-
1.अपने एलआईसी की पॉलिसी खरीदी हो
2.आप भारतीय नागरिक हो
3.आपने तीन साल तक लोन के लिए प्रीमियम भरा हो
4.आपकी उम्र १८ साल या उससे अधिक हो
5. पॉलिसी के केश वैल्यू के 90% तक लोन ले सकते है
यहाँ कुछ निम्नलिखित एलआईसी पॉलिसीज है जिनसे लोन लिया जा सकता है-
जीवन प्रगति, जीवन लाभ,सिंगल प्रीमियम एंडोमेंट प्लान, न्यू जीवन आनंद, जीवन रक्षक, जीवन लक्ष्य, लिमिटेड प्रीमियम एंडोमेंट प्लान इत्यादि। आप एलआईसी पॉलिसी के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से डाल सकते है। ऑनलाइन तरीके में आपको स्वयं को एलआईसी इंटरनेट सर्विस के अंतर्गत दर्ज करवाना होगा, उसके बाद आप अपने अकाउंट में लॉगिन करके आप देख सकते है की आपकी एलआईसी पॉलिसी पे आप लोन ले सकते है या नही। यदि आपको उसके दिए गए नियम सही लगे तो आप अपना आवेदन पत्र डाल सकते है और अपने दस्तावेजों को उसमें अपलोड कर सकते है ताकि आपका लोन आवेदन आगे बढ़ सके।
इसी तरह ऑफ़लाइन तरीके में आवेदन के लिए आपको अपने पास के एलआईसी कार्यालय में अपने सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ जाना होगा और आवेदन करना होगा। यदि आपके सभी दस्तावेज सही रहे तो आपको कैश वैल्यू का 90% लोन मिल जाएगा। अपना लोन ई. एम.आई भरने के लिए आपको ई सर्विस के पोर्टल में जाकर लोन डिटेल के ऑप्शन पे जाना होगा। इससे आपको पता चलेगा की वर्तमान में आपकी लोन पॉलिसी की स्तिथि क्या है और आप उसका पेमेंट अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड द्वारा कर सकते है। एलआईसी पॉलिसी के अंतर्गत लोन देने के अवधि कम से कम ६ महीने की होती है।
एलआईसी में लोआन लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों का होना अति आवयशक है:-
१.मूल पालिसी के कागज़ या दस्तावेज़।
२.पहचान के लिए प्रमाण जैसे आधार कार्ड,पैन कार्ड आदि,मतदाता प्रमाणपत्र, पासपोर्ट।
३.निवास स्थान का प्रमाणपत्र जैसे लाइसेंस, आधार कार्ड आदि।
४.आय का प्रमाण जैसे बैंक की तरफ से स्टेटमेंट,तनख्वाह की रसीद ।
५.असाइनमेंट डीड
६.आवेदन पत्र
७.बैंक का पासबुक
एलआईसी पॉलिसी के बदले लोन के कई फायदे है जैसे-
आपको आपके कैश वैल्यू के बदले लोन मिल जाता है, आप कैश वैल्यू का 90% तक लोन ले सकते है। यदि आप तय समय म अंतर्गत ब्याज चुकाने में असमर्थ है तब भी ब्याज की धनराशि मूलधन में जोड़ दी जाती है। इसके अतिरिक्त एलआईसी केवल 9% ब्याज पर आपको लोन देती है। लोन का आवेदन पत्र भी तेज़ी से आगे बढ़ता है और लोन मिलने में देरी नही होती। इसलिए एलआईसी से लोन लेना अत्यधिक फायदेमंद और सरल है।