How To Become High Court Judge in Hindi
आज के इस पोस्ट में Judge Kaise Bane के बारे में आपको एक एक जानकारी दी जाएगी, दोस्तों हम सभी जानते ही हैं कि न्यायाधीश का पद कितना गरिमामय और महत्वपूर्ण होता है, जो व्यक्ति जज बनता है उसे बहुत अधिक प्रतिष्ठित व्यक्ति माना जाता है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि न्यायिक मामला का फैसला जज सुनाता है, यानी कि जज वह व्यक्ति है जो दो पक्षों को सुनने के पश्चात यह फैसला सुनाता है कि कौन अपराधी है और कौन निर्दोष l दोस्तों जज का कार्य बहुत अधिक जिम्मेदारी वाला होता है ऐसा इसलिए क्योंकि अगर जज किसी निर्दोष व्यक्ति को अपराधी घोषित कर दे तो निर्दोष व्यक्ति की जिंदगी बर्बाद हो सकती हैं, इसीलिए जज न्यायाधीश का पद अजीत महत्वपूर्ण माना जाता है, दोस्तों जज बनना चाहते हैं तो आपके लिए यह पोस्ट अति महत्वपूर्ण है , अक्सर काफी प्रश्न जज बनने से संबंधित पूछे जाते हैं जैसे कि
दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हम Judge Kaise Bane जज बनने की पूरी प्रक्रिया के बारे में आपको बताएंगे, पोस्ट बहुत अधिक महत्वपूर्ण है इसीलिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़िएगा , और आपको पोस्ट अच्छी लगे तो कमेंट सेक्शन में कमेंट करना मत भूलिएगा.
जिला एवं सत्र न्यायालय के प्रकार –
भारत में 6 प्रकार के न्यायालय स्थापित किए गए हैं, कुछ न्यायालय छोटे स्तर पर है एवं कुछ न्यायालय बड़े स्तर पर हैं, सभी न्यायालय को अधिकार प्राप्त हैं l भारत में सभी न्यायालय निम्नलिखित रुप से इस प्रकार है –
- लोक अदालत
- फास्ट ट्रेक
- ट्रिब्यूनल
- अधीनस्थ और जिला न्यायालय
- उच्च न्यायालय
- उच्चतम न्यायालय
दोस्तों आपको बता दें कि भारत का शीर्ष न्यायालय भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित है , इसे सर्वोच्च न्यायालय या सुप्रीम कोर्ट के नाम से जाना जाता है, इसकी स्थापना आज 26 जनवरी 1950 को हुई थी l हर राज्य में एक उच्च न्यायालय स्थापित किया गया है उच्च न्यायालय को निचली अदालत भी कहा जाता है
Judge कैसे बने ? (Judge Kaise Bane)
दोस्तों जैसे बनने के लिए छात्र को Law में स्नातक करना आवश्यक है , अगर आप 10 बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आप अपनी 12वीं कक्षा को पूरा कीजिए 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी करने के पश्चात आप CLAT नाम से एक परीक्षा होती हैं उस परीक्षा में आप भाग ले सकते हो इसमें 5 वर्षों का पाठ्यक्रम होता है इसके अंतर्गत आपको स्नातक और एल एल बी की डिग्री मिलती है
- दोस्तों जो स्नातक होती है वह 3 वर्षों की होती है
- L.B डिग्री 2 वर्षों की होती हैं
दोस्तों काफी बार यह प्रश्न भी पूछा जाता है कि LLB का Full Form क्या है ?
LLB Full form – Bachelor of Law
एलएलबी करने के पश्चात आप एक कोर्ट में वकील के तौर पर कार्य कर सकते हैं एवं इसके पश्चात यदि आप जज बनना चाहते हैं तो आपको वकालत का अनुभव होना बहुत आवश्यक है कुछ वर्ष निर्धारित किए गए हैं इन वर्षों के अनुभव के पश्चात आप जज बनने के लिए जो परीक्षा होती है उसमें आवेदन कर सकते हैं
Judge बनने के लिए Qualifications क्या होनी चाहिए ?
दोस्तों अगर आप जज बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यह जानना जरूरी है कि आपको अपनी पढ़ाई किस क्षेत्र से करनी चाहिए ताकि आप जज की पोस्ट के लिए आवेदन कर पाए l
- दोस्तों अगर आप जज बनना चाहते हैं तो मान्यता प्राप्त संस्थान से आपकी ला(Law) स्नातक होना आवश्यक है l
- जज बनने के लिए आवेदन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए
Judge बनने के लिए योग्यता –
दोस्तों अब हम बात करेंगे कि अगर आप जज बनना चाहते हैं तो आपको किन बातों का ध्यान रखना होगा क्या योग्यता आपके अंदर होनी चाहिए ताकि आप एक अच्छे जज बन पाए –
- व्यक्ति भारत का नागरिक होना चाहिए
- इसके अलावा जो व्यक्ति जज बनना चाहता है वह जज तभी बन सकता है यदि उसने एक कम से कम 5 वर्षों तक उच्च न्यायालय का न्यायाधीश या 2 से अधिक न्यायालय में लगातार कुल मिलाकर 5 वर्षों तक न्यायाधीश के रूप में कार्य किया हो l
- जज का कोई भी निश्चित कार्यकाल तो नहीं है परंतु 65 वर्ष की आयु जब तक पूरी नहीं होगी तब तक अपनी सेवाओं को जारी रख सकते हैं
Judicial Service Examination –
दोस्तों यह प्रश्न काफी बात पूछा जाता है कि Judicial Service Examination क्या होता है ? दोस्तों भारत में प्रत्येक राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा प्रत्येक राज्य में जिला या अधीनस्थ न्यायालय की परीक्षा और न्यायिक सेवा परीक्षा का आयोजन किया जाता है, दोस्तों इस परीक्षा के बारे में बात करें तो इस परीक्षा में कुल मिलाकर 3 चरण होते हैं, तीनों चरण जज बनने की प्रक्रिया में अहम भूमिका निभाते हैं आइए जानते हैं कि जज बनने के लिए किस परीक्षा को आपको पास करना होगा
- प्रारंभिक परीक्षा
- मुख्य परीक्षा
- साक्षात्कार
प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न (Preliminary Exam Pattern )
पेपर विषय अंक समय
पेपर – 1 जनरल नॉलेज 150 2 hour
पेपर – 2 ला ( Law) 300 2 hour
मुख्य परीक्षा पैटर्न (Main Exam Pattern)
पेपर विषय अंक समय
पेपर – 1 General Knowledge 150 3 hour
पेपर – 2 Language 200 3 hour
पेपर – 3 ला (Law) – 1 200 3 hour
पेपर – 4 ला(Law) – II 200 3 hour
पेपर – 5 ला( Law)- III 200 3 hour
साक्षात्कार (Interview)
दोस्तों पहली और मुख्य परीक्षा पास करने के पश्चात एक महत्वपूर्ण पड़ाव आता है जिसे साक्षात्कार बोला जाता है जो अभ्यार्थी साक्षात्कार मैं सफल हो जाता है वह जज के पद पर नियुक्त कर दिया जाता है दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें हैं कि साक्षात्कार 100 अंको का होता है.
Judge की सैलरी –
- दोस्तों अब बात करेंगे की Judge की सैलरी कितनी होती है, देखिए दोस्तों अलग-अलग तरह के जज की सैलरी अलग-अलग होती है अगर आपका यह प्रशन है कि मुख्य न्यायाधीश का प्रतिमाह वेतन कितना होता है ?
- एक High Court के मुख्य न्यायाधीश का प्रतिमाह वेतन ₹2.50 लाख होता है और इसके अलावा High Court के अन्य न्यायाधीशों के प्रतिमाह वेतन की अगर हम बात करें तो इनका वेतन मुख्य न्यायाधीश से कुछ कम होता है इन का मासिक वेतन ₹2.25 लाख होता है
- दोस्तों लेकिन सिविल जज का वेतन प्रतिमाह ₹45000 होता है और इसी के साथ-साथ सिविल जज के वरिष्ठ जज का वेतन लगभग ₹80000 महीना होता है हर राज्य के जज का वेतन राज्य के अनुसार अलग-अलग होता है
दोस्तों हम आशा करते हैं कि हमारे द्वारा जानकारी Judge Kaise Bane जो आपको दी गई है वह आपको समझ आ गई होगी , हम आशा करते हैं कि आपको आपके सभी प्रश्नों का जवाब मिल गया होगा जैसे कि judicial Service Examination , Judge की सैलरी कितनी होती है , आदि l अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिएगा और इसी के साथ-साथ यदि आप कुछ सुझाव देना चाहते हैं तो अपने सुझाव आप कमेंट सेक्शन में कमेंट कीजिएगा धन्यवाद!