समाज में नारी का महत्व पर निबंध – Importance Of Women in Society in Hindi

समाज में नारी का महत्व क्या होना चाहिए इस बात पर आज तक कोई गंभीर विचार नहीं किया गया है , परन्तु यह बहुत है महत्वपर्ण तथा विचार जनक विषय है ।

समाज में नारी का महत्व पर निबंध – Essay on Importance Of Women in Society in Hindi

आज के युग में पुरुष और स्त्री दोनों को एक समान दर्जा प्राप्त है , लेकिन आज भी कहीं रूढ़िवादी प्रथा के चलते  कई जगह स्त्री पुरुष को भेद भाव की दृष्टि से देखा  जाता है जो गलत है , नारियों के लिए कई सारी पाबन्दी लगाई गई है , उसे जगह पुरुषों को आजादी प्राप्त है , जो कि नारियों के लिए अभी तक स्वतंत्रता नहीं बनाई गई । जबकि आज के दौर में नारियों को समाज में पुरषों के बराबर का दर्जा मिलना चाहिए तथा उसका महत्व भी पुरषों के समान होना चाहिए ।

आज के युग में नारी का महत्व

जिस तरह समाज में हर चीज में प्रतिस्पर्धा चली आ रही है उसी प्रकार पुरुष के बराबरी  में नारी का होना भी आज के समय में एक प्रतिस्पर्धा है , नारियों का महत्व अब हर क्षेत्र में पुरुष के बराबर ही है ,पिता की संपति पर भी अब बेटियों का बेटो के बराबर आधिकार दिया गया है , नारी अब हर क्षेत्र में आगे है , जैसे  कार्य  क्षेत्र की बात की जाए तो नारी हर क्षेत्र में पुरुष  के बराबर है ।

कई जगह नारियों को आगे बढ़ने तथा आत्मनिर्भर ना बनने देने की वजह उनको पुरानी परम्परा तथा रूढ़िवादी सोच के चलते नारियों को पीछे रखा जाता है , जबकि एक नारी से परिवार तथा देश है , यदि नारी शिक्षित होगी तो हमारे देश शिक्षित होगा  इसलिए नारियों की शिक्षा और आत्मनिर्भरता पर भी सोच विचार करना चाहिए जिससे  नारी का महत्व और समाज में  स्थान पुरुष के बराबर हो और हम भी स्वतंत्र भाव से अपनी जीवन को यापन करने में सक्षम हो सके ।

नारी की आत्मनिर्भर होना क्यू आवश्यक है?

हमारे देश में नारियों को समाज में कई जगह काफी महत्त्व मिला है परन्तु कई जगह उनको  तिरस्कार की दृष्टि से देखा जाता है , परन्तु हमारे देश में हर नारी को एक सा दर्जा  कभी नहीं मिला , परन्तु  जैसे  जैसे हमारा देश और समाज तरकी कर रहा है , उसी हिसाब से हमे नारी की आत्मनिर्भरता पर भी , समाज को विचार करना चाहिए ।

अगर आज की नारी  खुद में आत्मनिर्भर रहेगी तो ,  कई सारी समस्या हाल हो सकती है , वह पुरुष के साथ कार्य में हाथ बटाने में सह्वक होगी , तथा हर क्षेत्र में आगे होगी , जिससे नारियों पर होने वाले  उत्पीड़न से वह खुद को बचा  सकेगी ।

आज भी हंसते देश में दहेज प्रथा जैसे कुरीति के वजह से कई नारियों को अपनी ज़िंदगी को  जोखिम में डालना पड़ता है , तथा  उसके जीवन में कई  मुस्किलो का सामना  उसे करना पड़ता , ऐसे दशा में आगे नारी का  खुद पर आत्मनिर्भर   होना आती आवश्यक है , जिससे  वह खुद का भरण पोषण करने में सक्षम होगी तथा , समाज की यातनाओं से भी  बचेगी ,  इसलिए आज के युग में नारियों का आत्मनिर्भर होना अति आवशयक है ।

निष्कर्ष

नारियों के  समान में   यदि देश आगे बढ़ेगा  तो सिर्फ नारी है नहीं बल्कि देश भी , उज्जवल होगा क्युकी एक शिक्षित नारी एक  शिक्षित परिवार को जन्म देती है , और एक शिक्षित परिवार से एक शिक्षित समाज बनता जब हमारा समाज पूर्ण रूप से  शिक्षित होगा तो  हमारे  समाज में  तरक्की होगी और आने वाले देश  तथा पीढ़ी का भी भविष्य उज्जवल होगा इसलिए आज के समय में नारी का शिक्षित  तथा खुद पर आत्मनिर्भर होना कई   कारणों की वजह से जरूरी है इसमें देश की भी उन्नति छिपी है जो आने वाले समय तथा समाज के लिए आत्यनत  हितकारी भी होगी ।