होटल मैनेजमेंट क्या है? होटल मैनेजमेंट का कोर्स कैसे करे? पूरी जानकारी

हेलो दोस्तों नमस्कार आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग में दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं कि Hotel Management Kya Hai, यदि आप भी Hotel Management में अपना Carrier बनाना चाहते है तो आप बिल्कुल सही Post  पढ़ रहे है। क्योंकि आज आप Hotel Management Ke Bare Me Jankari प्राप्त करेंगे। Hotel Management Me Career Kaise Banaye  आज हम यह भी  इस पोस्ट के माध्यम से यह सब जानेंगे ।

और हम आप लोगो को यह सब बिल्कुल सरल भाषा में समझाएँगे। हर कोई छात्र कुछ अलग करना चाहता है। और ऐसे बहुत से विद्यार्थी है, जो Hotel Management में अपना भविष्य बनाने का सपना देखते है। आज नौकरी करने के कई रास्ते है, लेकिन आपको उसका सही ज्ञान और उचित मार्गदर्शन होना बहुत ही ज़रुरी है। तभी आप उसमें आसानी से आगे बढ़ सकते है। यदि आप किसी भी तरह का कोर्स करना चाहते है, तो पहले उसके बारे में पूरी तरह से जानकारी प्राप्त कर ले, क्योंकि जब तक आप को जानकारी प्राप्त नहीं होगी तो आप वह कोर्स भी अच्छे से नहीं कर पाएंगे।

होटल मैनेजमेंट क्या है? (Hotel Management Kya Hai)

Hotel Management Ka Course आज के समय में युवाओं को अपनी और खींच रहा है, किसी भी कोर्स को करने के लिए आपको पूरी मेहनत करनी पढ़ती है, तभी आप लोग उसमें पास हो सकते है, यदि आपकी भी रुचि Hotel Management में है, तो आप यह कोर्स करके अपना सफल भविष्य बहुत ही आसानी से बना सकते है।

तो आइये चलिए दोस्तों जानते है, Hotel Management Kaise Kare अगर आपका भी Hotel Management करने का सपना है, तो यह Post What Is Hotel Management In Hindi?  अंत तक ज़रुर पढ़े। तभी आपको इस पोस्ट से  पूरी तरह की जानकारी प्राप्त होगी और आप यह कोर्स आसानी से कर पाएँगे।

Hotel Management Kya Hai

Hotel Management का Means होता है, Hotel को बिल्कुल सही तरह से Manage करना या Hotel के सभी Works को अच्छी तरह से संचालित करना ही Hotel Management है। इस कोर्स में आपको वो सभी कार्य आ जाते है, जिससे होटल को सही तरीके से चलाया जा सकता है।

Course पूरा हो जाने के बाद इसमें आपको Job के बहुत से अवसर मिलते है। इस Course को करने के पश्चात इस क्षेत्र में बहुत ही Scope है। आप India से बाहर भी Job कर सकते है। Hotel Management में आपको Hotel से संबंधित ही Job मिलती है।

इसमें कई तरह के Work शामिल किये जाते है जैसे की – Customer Service, Hotel Booking, Hospitaility, Event Management Etc. Hotel को सुचारु रूप से चलाना Hotel Management के अंदर ही आता है।

Hotel Management Ka Course Kitne Saal Ka Hota Hai

Course का समय Collage और Degree के अनुसार होता है। अगर छात्र ग्रेजुएशन के लिए प्रवेश लेना चाहते है, तो Course की अवधि 3 से 4 वर्ष तक की होती है। और Master Degree के लिए यह अवधि 18 से 24 Month की होगी। और Certifiction और Diploma Course के लिए 6 से 18 Month तक की अवधि होगी।

Hotel Management Ka Course Kaise Kiya Jata Hai

यदि आप लोग Hotel Management का Course करना चाहते है, तो इसके लिए बहुत से अच्छे Course उपलब्ध है। परंतु हम आपको उन Top 4 Course के बारे में बता रहे है, जिसमें छात्र सबसे ज्यादा Carrier बनाते है:

Bachelor Of Hotel Management

दोस्तों यह Course 4 वर्ष का अंडरग्रेजुएट Course होता है। जिसमें 8 Semester होते है। इन 8 Semester में विद्यार्थियों की Theoritical और Practical Classes भी होती है। दोस्तों यह कोर्स करने के बाद विद्यार्थियों को Hotel के साथ Tourism Management के बारे में भी अच्छी जानकारी हो जाती है।

Eligibility Criteria – Student 12 Th पास होना चाहिए, और इसके Marks Institute के अनुसार अलग-अलग होते है। लेकिन यह कम से कम 50% तक होते है।

Diploma In Hotel Management

यदि आप Bachelor Course करके 4 वर्ष का समय नहीं दे सकते, तो इसके लिए Diploma In Hotel Management  Course Best होता है। इस Course की अवधि सिर्फ एक वर्ष की होती है।

Eligibility Criteria – इस Course को Student 12Th पास कर के भी सकते है। और 10Th पास स्टूडेंट भी यह कोर्स कर सकते है। परंतु यह Institute पर निर्भर करता है।

B.SC In Hotel Management & Catering

इस Course का समयकाल 3 वर्ष होता है। यदि आपके पास 3 वर्ष का समय है। तो आप यह Course भी कर सकते है।

B.B.A In Hotel Management

यह कोर्स 3 साल का अंडरग्रेजुएट है। जिसमें 6 Semester होते है। अगर आप अपनी Management Skill, Organization Skill, Communicaion Skill को सही करना चाहते है तो यह Course भी आप कर सकते है।

Eligibility Criteria – इस Course  को करने के लिए आपके अंक कम से कम 50% के साथ 12 Th पास होना चाहिए।

Hotel Management Ki Fees Kitni Hai

यदि आप प्राइवेट Collage से Hotel Management Ka Course कर रहे है, तो आपकी Fees 50,000/- से 100,000/- रु तक हो सकती है, इसके अतिरिक्त अगर आप सरकारी कॉलेज से है कोर्स करते हैं, तो इसकी फीस बहुत ही कम होती है, लेकिन सरकारी कॉलेज में आपको दाखिला लेने के लिए पहले एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करना होता है,और इंटर एग्जाम क्लियर करने के लिए आपको बहुत ही मेहनत करनी होती है।

Hotel Management Ki Salary

दोस्तों आप अगर यह कोर्स कर रहे हैं या फिर करने की सोच रहे हैं, तो आपके मन में यह सवाल जरूर आता होगा, कि यह कोर्स करने के बाद आप हर महीने कितना वेतन ले सकते हैं, तो दोस्तों हम आपको बता दें आपकी सैलरी निर्भर करती है, आपके ऊपर आप जितनी मेहनत और लगन से यह कोर्स करेंगे तथा इस कोर्स में जो कुछ भी आपको सिखाया जाता है, अगर आप तो बिल्कुल ही अच्छे से मन लगाकर वह सीखते हैं, तो आपको बड़ी ही आसानी से ₹15000 से ₹20000 तक की नौकरी शुरुआत में मिल जाती है।

दोस्तों हम आशा करते हैं, कि आपको हमारी यह पोस्ट बहुत ही पसंद आई होगी, दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दी है, अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भी प्रश्न हम से पूछना हो, तो आप कमेंट सेक्शन में हम से पूछ सकते हैं, इसके अतिरिक्त अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो, तो कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताना। धन्यवाद