GIF क्या है? Animated GIF क्या होता है? पूरी जानकारी

आज के ज़माने में सभी social media का इस्तेमाल करते हैं। Social media में कई बार कुछ सेकंड्स की वीडियो होती है जो एक प्रकार की मूविंग इमेज कहलाती है। उस मूविंग इमेज या वीडियो को GIF कहा जाता है।

GIF क्या है? GIF Kya Hai

GIF आज कल की दुनिया में बहुत ही ज़्यादा इस्तेमाल किया जाता है। Facebook, Instagram, WhatsApp इन तीनों ही प्लेटफॉर्म पर GIF का इस्तेमाल बहुत ही अधिक मात्रा में किया जाता है। जहाँ पहले इमेजेस् का इस्तेमाल हुआ करता था वहीं अब GIF का किया जाता है। GIF की इमेजेस् की तरह सिर्फ लंबाई व चौड़ाई ही नहीं बल्कि उनके साथ साथ समय भी नापा जाता है।

GIF का फुल फॉर्म

GIF की फुल फॉर्म अंग्रेज़ी में graphic interchange format होती है जब की हिंदी में उसे ग्राफिक्स बदलाव प्रारूप कहा जाता है।

ग्राफिक्स बदलाव प्रारूप का मतलब

ग्राफिक्स बदलाव प्रारूप का मतलब होता है एक इमेज जो की jpeg फॉर्मेट में है उसे जस फॉर्मेट के विपरीत इस्तेमाल करना। यह इमेज एक मूविंग इमेज या एक वीडियो की तरह दिखाई देती है। एक तरह से कहा जाए तो आसान भाषा में animated image ही एक तरह से ग्राफिक्स बदलाव प्रारूप कहलाती है।

Animated GIF क्या होता है?

Animated GIF कई सारी इमेजेस् का संकलन होता है जिन्हें एक सही अनुक्रम में चलाया जाता है जिसको सही क्रम में चलाने से वे एक मूवमेंट का प्रभाव देती है और इसी को animated GIF कहा जाता है।

ग्राफिक्स बदलाव प्रारूप को कैसे बनाया जाता है

ग्राफिक्स बदलाव प्रारूप बनाने के लिए इंटरनेट पर ऐसी कई सारी वेबसाइट व ऑनलाइन टूल्स हैं जिनके इस्तेमाल से आसानी से ग्राफिक्स बदलाव प्रारूप बनाए जा सकते हैं। Giphy.com ग्राफिक्स बदलाव प्रारूप बनाने का सबसे से एक ऑनलाइन टूल में से एक है।

Jio phones में ग्राफिक्स बदलाव प्रारूप कैसे बना सकते हैं?

Jio phone से ग्राफिक्स बदलाव प्रारूप बनाने के लिए सबसे पहले

  1. Menu में जाएँ
  2. Browser में जाएँ
  3. फिर browser में जाके search करें online gif collage maker
  4. फिर collage maker नामक वेबसाइट पर जाके get started के विकल्प को क्लिक करें
  5. फिर दिखाये गए upload का विकल्प मिलने पर 1 दबायें
  6. फिर upload image पर क्लिक करें
  7. फिर click to upload पर क्लिक करें
  8. जब आपके फोन में camera, gallery, इस प्रकार के विकल्प दिखाई दें तो gallery पर क्लिक करें
  9. Photo को सेलेक्ट करके done का विकल्प दबाएँ
  10. Image upload होने के बाद जब आपका फोटो दिखाई देगा तो 1 दबाएँ।
  11. 1 दबाने के बाद आपको कई प्रकार के विकल्प दिखेंगे जैसे background, filter आदि।
  12. सारी संपादनाएँ करने के बाद done का विकल्प दबाने पर आपकी फोटो एक वीडियो का रूप ले लेगी
  13. बिल्कुल अंत में नीचे download का विकल्प दबाने पर आपका GIF डाउनलोड होजायेगा।

ग्राफिक्स बदलाव प्रारूप डाउनलोड कहाँ से कर सकते हैं?

ग्राफिक्स बदलाव प्रारूप को कंप्यूटर व लैपटॉप में डाउनलोड करने के लिए browser में जो भी gif आपको पसन्द है उस पर जाके सबसे पहले

  1. Right click करें
  2. Menu आने पर उसमें दिए गए विकल्प “save image as” को क्लिक करें
  3. फिर जिस भी फोल्डर में आपको अपना gif रखना है उसको सेलेक्ट करदें

और आपका gif डाउनलोड होकर आपके उस फोल्डर में सेव होजायेगा।

ग्राफिक्स बदलाव प्रारूप को फोन में सेव करने के लिए केवल browser पर जाके gif सेलेक्ट करके उसे डाउनलोड करलें और वह आपके gallery में सेव होजायेगा।