GIF Kaise Banaye? Computer Me GIF Kaise Banaye? पूरी जानकारी

हेलो दोस्तों नमस्कार आप सभी का स्वागत है, हमारे ब्लॉग में आज हम आपको बताने वाले हैं, कि GIF Kaise Banaye, Computer Me GIF Kaise Banaye, Whatsapp Par GIF Kaise Banaye इन सब के बारे में आज हम आपको बिल्कुल डिटेल में समझाएंगे, दोस्तों आज के समय में हर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है, और सोशल मीडिया पर हर व्यक्ति ने कभी ना कभी तो GIF का इस्तेमाल किया ही होगा या फिर देखा ही होगा बिल्कुल छोटी छोटी वीडियो को GIF कहां जाता है,GIF को हम एनीमेटेड वीडियोस भी कह सकते हैं, यह सिर्फ कुछ ही सेकेंड की होती है, इनको बनाना बहुत ही आसान काम है, आप बड़ी आसानी से इनको बनाकर अपने दोस्तों पर सेंड कर सकते हैं, लेकिन दोस्तों क्या आपको पता है GIF kaise Banaya Jata Hai तो चलिए दोस्तों जानते हैं, इसके बारे में विस्तार से।

GIF Kaise Banaye?

दोस्तों  आज के टेक्नोलॉजी वाले समय में Social Media पर हर तरह की Video Send की जा सकती है और हम इन वीडियो की बहुत ही छोटी-छोटी क्लिप बनाकर भी किसी को भी सकते है, इसे हम GIF कहते है। हम अपनी या अपने किसी खास की फ़ोटो की GIF बना सकते है। या किसी दूसरी Video की GIF बना सकते है। और किसी को भी Send कर सकते है।

Computer Me GIF Kaise Banaye?

दोस्तों अगर आप अपने कंप्यूटर में यह बनाना चाहते हैं, तो हम आपको बता दें कंप्यूटर में या बनाना बहुत ही आसान है, इसके लिए हम आपको वेबसाइट बताएंगे उसके जरिए आप बड़ी ही आसानी से GIF बना सकते हैं, दोस्तों हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं :-

  • सबसे पहले आपको वेबसाइट पर जाना होगा वेबसाइट है, www.GIFmaker.in जब आप वेबसाइट ओपन करेंगे यह तो आपको Upload Image के नाम से एक ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है
  • जब आप इस पर Click करेंगे तो फिर आपको Images Upload करने हैं, आप वह सभी इमेजेस एक साथ ही Select करें जिनका आपको जीआईएफ बनाना है, फिर आप Submit पर Click कर दें, GIF बनना शुरू हो जाएगा जब सभी फोटोस अपलोड हो जाएंगे तो आप इसका प्रीव्यू भी देख सकते हैं तथा इसे Adjust भी कर सकते हैं
  • Preview – दोस्तों यहां पर आप जो GIF आपने बनाया है उसका Demo भी देख सकते हैं।
  • Canvas Size Of GIF Or Video – दोस्तों इस ऑप्शन में आप GIF एनीमेशन का Size अपनी इच्छा के अनुसार Set कर सकते है।
  • Animation Speed – इस ऑप्शन में आप GIF की Speed को भी आसानी से Set कर सकते है।
  • दोस्तों जब सेटिंग्स पूरी हो जाए तब आप Create GIF Animation के नाम से आपको एक ऑप्शन दिखेगा, उस ऑप्शन पर क्लिक करें, वहां पर आपको Download GIF के नाम से ऑप्शन दिखेगा वहां से आप उसको डाउनलोड कर लीजिए, दोस्तों इस तरह से फोटोस का GIF बन जाएगा।

Whatsapp GIF Kaise Banaye?

दोस्तों अगर आप Whatsapp पर GIF बनाकर अपने दोस्तों को Send  करना चाहते हैं, तो हम आपको बता दें, Whatsapp पर GIF बनाना बहुत ही आसान काम है तो चलिए दोस्तों विस्तार से जानते हैं की Whatsapp GIF Kaise Banaye.

  • दोस्तों सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड मोबाइल फोन में व्हाट्सएप खोलना है, उसके बाद जिस भी किसी व्यक्ति को आप को GIF भेजना है, उसकी Chat ओपन कीजिए
  • दोस्तों फिर आपको दाईं तरफ Attachment का Option दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है, फिर आपको गैलरी के नाम से एक ऑप्शन दिखेगा आपको उसको Click करना है, और वह वीडियो सिलेक्ट करनी है, जिसका आप GIF बनाना चाहते हैं
  • जैसे ही आप वीडियो को सिलेक्ट करेंगे तो आपको वीडियो के ऊपर Time Duration दिखेगी, वहां से आप 5 सेकंड से 15 सेकंड तक का टाइम सिलेक्ट कर सकते हैं, जितने सेकंड की वीडियो आपको चाहिए आप उस हिसाब से सेलेक्ट कर सकते हैं, उसके बाद जहां पर आपको Video को रोकना है, वहीं पर रोक कर GIF पर Click कर दें, फिर आपको Send का Option दिखेगा, उसे Click करके Send कर दीजिए, इस प्रकार Whatsapp Par GIF बन जाएगा

GIF Banane Ka App

दोस्तों हम आपको कुछ Application के बारे में अब बताने जा रहे हैं, जिनकी सहायता से आप बड़ी ही आसानी से GIF Create कर सकते हैं, यह बनाने में इस Application से आपको बहुत ही सहायता मिल जाएगी, आप को बड़ी ही आसानी से समझ आ जाएगा, कि GIF animation Kaise Banaye.

GIF Maker – GIF Editor

दोस्तों सबसे पहले आपको यह Application Download करनी है, या ना एप्लीकेशन आपको आसानी से गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगी, फिर आप इस Application को अपने मोबाइल फोन में Install कर लीजिए Installकरने के बाद आप इसको ओपन कीजिए

  • जैसे ही आप इस एप्लीकेशन को ओपन करेंगे, तो इसमें आपको बहुत सारे Option दिखाई देंगे फिर आप को Video – GIF पर क्लिक करना है, और उसके बाद आपको अपने फोन में से वह वीडियो सेलेक्ट करनी है, जिसका GIF आप बनाना चाहते हैं
  • फिर उसके बाद आपको Time Duration सेलेक्ट करनी है, जितने समय का GIF आपको बनाना है, उतना ही समय आपको सिलेक्ट करना है, फिर उसके बाद आपको समित पर Click करना है, और फिर आप इसको अपने अनुसार Decorate कर सकते हैं, वह Option भी आपको वहीं पर दिखेगा , फिर उसके बाद आप इसको अपने Phone में Save कर लीजिए इस प्रकार आपका GIF बनकर तैयार है।

दोस्तों हम आशा करते हैं, कि आपको हमारी यह पोस्ट बहुत ही पसंद आई होगी, इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है, जैसे कि GIF Kaise Banaye In Hindi, Video GIF Kaise Banaye, Whatsapp GIF Kaise Banaye दोस्तों अगर आपको मरुधरा दी गई है, जानकारी अच्छी लगी हो तो हमें कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताना  धन्यवाद