समयनिष्ठता पर निबंध – Essay On Punctuality in Hindi

यह एक ऐसा शब्द है जिससे हमारे जीवन की सफलता जुड़ी हुई है । बचपन से लेकर अब तक हमने जो भी कार्य किए हैं उसमें समयनिष्ठता का बहुत ही बड़ा योगदान है ।  समयनिष्ठता का मतलब सिर्फ समय का पाबंद नहीं होता है, इसका मतलब यह भी होता है कि हम उस कार्य को समय रहते हुए संपन्न करें और उसमें सफलता पाएं  समयनिष्ठता के ना होने से हम अपने जीवन की तुलना भी नहीं कर सकते हैं ।

रोजमर्रा के जीवन में अगर  समयनिष्ठता नहीं पता हो तो हम शायद एक कार्य भी समय पर ना कर पाए । जरा सोचिए हम सुबह आखॅ खोलें और हमें कोई भी वस्तु वक्त पर ना मिले तो क्या हम अपना कार्य सही समय पर कर पाएंगे?

समयनिष्ठता पर निबंध – Long and Short Essay On Punctuality in Hindi

अगर हम किसी भी सफल आदमी को देखें तो हम पाएंगे कि उसके जीवन में समय का कितना महत्व रहा है, और उसी समय के महत्व को समझते हुए वह जीवन में इतना सफल हो पाया है।

अलग-अलग क्षेत्रों पर प्रभाव

विद्यार्थी जीवन पर

समयनिष्ठता  का महत्व विद्यार्थी जीवन में बहुत ही जरूरी होता है । एक विद्यार्थी हमेशा समय का पालन करके अपने कार्य को कर सकता है । विद्यार्थी अगर समय पर अपना कार्य करता है तो उससे उसके माता पिता उसके अध्यापक सब खुश रहते हैं और वह अपने कार्य से अपने आप को सक्षम दिखा पाता है।

कभी-कभी कुछ विद्यार्थी ऐसे होते हैं जो आपने आज के कार्य को कल पर डाल देते हैं। हमेशा यह कहते रहते हैं चलो आज मैंने यह नहीं पढ़ा तो कल पढ़ लेंगे लेकिन उन्हें नही पता होता है कि कल कभी भी नहीं आता जो उन्हें करना चाहिए वह आज ही करना चाहिए और अभी ही करना चाहिए उन्हें समय का महत्व नहीं पता होता हैं  इसीलिए वह हर रोज अपने कार्य को कल पर डाल देते हैं। कोई भी विद्यार्थी तभी सफल हो पाता है जब वह समय का सही प्रकार से इस्तेमाल करता है तो वरना उसे जीवन भर पछताना पड़ सकता है

जैसे एक कहावत है:-

   “अब पछताये होत क्या जब चिड़ियाँ चुग गई खेत”

आम जीवन पर

समय का इस्तेमाल आम जीवन भर बहुत ही महत्वपूर्ण होता है  समयनिष्ठता इसलिए मनुष्य के अव्यवस्थित जीवन को व्यवस्थित कर देती है । जो भी मनुष्य अपना कार्य सही समय पर करते हैं वह उसका अत्यधिक मात्रा में लाभ भी पाते हैं ।

अगर कोई किसान समय पर बीज बो देता है और उसे ठीक समय पर पानी और खाद देता है तभी उसे अत्यधिक लाभ होता है अगर वह फसल को सही समय पर पानी खाद और दवाइयां नहीं दे पाता तो वह उसका अत्यधिक लाभ नहीं ले पाता। ऐसे आम जीवन में बहुत सारे कर रहे हैं.

जिसको अगर हम सही से वक्त पर ना करें  तो वह किसी भी तरीके से खराब हो सकता है  जिसकी भरपाई  करने में  बहुत हानि होती है। अतः मनुष्य को चाहिए कि वह अपना कार्य ठीक समय पर ठीक संसाधनों के साथ करें ताकि भविष्य में उसे कोई परेशानी ना हो। इसीलिए आम जीवन पर भी  समयनिष्ठता का बहुत ही महत्व है।

आधुनिक जीवन में महत्व

आधुनिक जीवन में  आधुनिक मशीनें  किसी भी 1 घंटे के कार्य को  10 मिनट में कर देती हैं  इससे पता चलता है की आधुनिक मशीनों को समयनिष्ठता का  एक वर्ग मान लिया गया है किसकी वजह से समय की बर्बादी बहुत ही कम होती है अनीता का आधुनिक जीवन पर बहुत ही ज्यादा महत्व है ।

हमारे देश पर प्रभाव

समयनिष्ठता का प्रभाव हमारे देश पर बहुत ही ज्यादा है। जैसा कि हमने सरकारी ,ऑफिसों ,दफ्तरों और स्कूल कॉलेज में देखा है कि कोई भी कार्य वहां पर समय पर नहीं होता जिसकी वजह से हमारे देश में वह उन्नति नहीं हो पाती जो जो हमारे पड़ोसी देश कर रहे हैं समयनिष्ठता की वजह से ऐसे बहुत सारे सरकारी कार्य है जो फंसे रह जाते हैं और ना ही कभी समय पर हो पाते हैं ।

जिसकी वजह से सरकार को बहुत नुकसान उठाना पड़ता है। इसीलिए सरकार को कड़ी से कड़ी नियम बनाने चाहिए ताकि सरकारी दफ्तर में काम करने वाले लोग सरकारी स्कूलों में काम करने वाले लोग सरकारी फैक्ट्रियों में काम करने वाले लोग और यूनिवर्सिटी में काम करने वाले लोग अपने कार्य को सही से समझे और समय पर अपने कार्य को पूरा करें ताकि उनके साथ साथ देश का भी विकास हो।

निष्कर्ष

समयनिष्ठता  का पालन करना सभी के लिए बहुत आवश्यक है यह एक ऐसा धर्म है जिस से पालन करने के बाद एक रंक भी राजा बन सकता है। समयनिष्ठता का पालन करना बहुत ही कठिन होता है ,लेकिन जो इसे लग्न की भावना से पालन करता है वही सफल हो पाता है ।

अतः अभिभावक को चाहिए कि वह अपने बच्चों को  समयनिष्ठता का महत्व समझाएं और एक शिक्षक को चाहिए कि वह अपने विद्यार्थियों को समयनिष्ठता से सफल होने का महत्व बताएं। और आम लोगों को इसका महत्व समझाने के लिए सरकार को चाहिए कि वह अलग अलग प्रोग्राम का आयोजन करके लोगों को समयनिष्ठता का महत्व समझाएं ।