जन धन योजना पर निबंध – Essay On Jan Dhan Yojana in Hindi

प्रधानमंत्री जन धन योजना आमतौर से गरीबों को ध्यान मे रखते बनाई गयी थी, जिसे की गरीब एवं देश के लोगों मे बचत की भावना का विकास हो और साथ ही साथ उन लॉगिं मे ओन भविष्य को सुरक्षित बनाने का भाव मे मन और दिमाग मे उत्पन्न हो।

सरकार का मानना था की प्रधानमंत्री जन धन योजना न केवल गरीबों की मदद करेगी बल्कि यह बाहुत अहम फैसला लिया गया देश की नींव को मजबूत करने की लिए। ज़िंदगी मे आपात स्थिति कभी न कभी आ ही जाती है और ऐसे मे अगर हमारे पास काफी पैसा हो तो हम काशी और के सामने पैसों की मांग नही करनी पड़ती, परंतु अगर आज की पीढी को देखा जाए तो वो बहुत अलग चल रही है.

जन धन योजना पर निबंध – Long and Short Essay On Jan Dhan Yojana in Hindi

आज की जनरेशं को खाना, पीना और मौज करना आता है वह अपने भविष्य की चिंता ही नही करते कर पैसा बर्बाद करते हैं। समझदारी इसी के होती है की थोड़ा पैसा सेव करके बैंक खाते मे बचाकर जमा करना चाहिए जो ना जाने कि आपात स्थिति मे काम आजाय, इसी वजह से प्रधानमंत्री जन धन योजना बनाई गयी जिससे गरीब और ऐसे लोग जिनके अकाऊंट नही बने वह भी अपने अकाउंट खुकवाने का प्रयास करें। इसके अलावा अगर की व्यक्ति अपने पहले से खुले हए अकाउंट को प्रधानमंत्री जन धन योजना मे शामिल करना चाहता है तो व ऐसा कर सकता है और सारी सुविधाओं का लाभ उठा सकता है।

जन धन योजना की धोषणा 15 अगस्त 2014 को ही थी परंतु इसका आरंभ 28 अगस्त, 2014 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा हुआ। इस योजना के शुरू होने से पहले ही मोदी जी ने सारे बैंको को ई मेल भेज दिया था जिसमे उन्होंने हर परिवार के लिए बैंक अकाऊंट ज़रूरी होने की बात कहीं।

इस योजना मे लगभग 7 करोड़ से भी ज्यादा परिवारों को इस योजना मे भाग लेने को और खाता खोलने को बैंको मे घोषणा की। प्रधानमंत्री जन धन योजना के शुभारंभ (उद्घाटन) वाले दिन ही एक करोड़ 50 लाख खाते खोले गए। करीब 60 हज़ार कैंप लगाए गए थे, जन धन सिर्फ बैंक नही थी बल्कि इसी के सेह पैसों की लेंडेन् को कैशलेस बनाने और इकॉनॉमि को डिजिटल रूप से तैयार बनाने की शुरुआत हो रही थी।

अगर आपके पास आधार कार्ड या आधार संख्या है तो आपको बैंक अकाऊंट खुकवाने के लिए की काग्ज़ात की ज़रूरत नही पड़ती , लेकिन अगर आपके पास आधार कार्ड नही है तो आपको कुछ कानूनी काग्ज़ात की ज़रूरत पड़ती है जैसे – पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड आदि। इस योजना मे 1 लाख रुपए का बीमा होता है जो किसी भी विपत्ति के समय परिवार की बहुत मदद करेगा,

इसी का एक और फायदा यह भी है की जो अपने घर से दूर रहकर बाहर नौकरी करते है व सभी अपने भरों मे पैसा पहुंचा सकते हैं। गाँवो, और पिछड़े इलाकों मे बचत और सुरक्षा भी बढ़ेगी। ई योजना से ग्रामीण लोगो की सुविधाएं जैसे – इंश्योरेंस, वाहन लोन, फसल लो, गृह लोन आदि उनसे जुड़ सकेंगी।