समय के महत्व पर निबंध – Essay On Importance Of Time in Hindi

समय धन से भी ज्यादा कीमती है, क्योंकि यदि धन को खर्च कर दिया जाए तो यह वापस प्राप्त किया जा सकता है हालांकि, यदि हम एक बार समय को गंवा देते है, तो इसे वापस प्राप्त नहीं कर सकते हैं, समय बिना किसी रुकावट के निरंतर चलता रहता है.. यह कभी किसी की प्रतीक्षा नहीं करता है.

समय के महत्व पर निबंध – Long and Short Essay On Importance Of Time in Hindi

मानव जीवन नदी की धारा के सामान होता है जिस तरह से नदी की धारा ॐची नीची भूमि को पार करती हुई लगातार आगे बढ़तीं है, उसी प्रकार जीवन की धारा सुख-दु:ख रूपी जीवन के अनेक संघर्षों को सहते भोगते आगे बढ़ती रहती है, आगे बढ़ने में ही सुख और आनंद है, और यही जीवन का उद्देश्य है, आगे बढ़ने में जो मदद करता है वह समय कहलाता है,

जिस किसी ने भी समय के महत्व को पहचाना है और इसका सदुपयोग किया है वह अपनी जिंदगी में जरुर सफल होता है

लेकिन जो समय को बर्बाद करते हैं समय उन्हें बर्बाद करता है, समय का सदुपयोग ही विकास और सफलता की कुंजी है, समय किसी का भी दास नहीं होता है, बीता हुआ समय कभी भी वापस लौट कर नहीं आता है

“समय सिमित”

भगवान ने सभी मनुष्य को एक निश्चित उद्देश्य के लिए और निश्चित ममय के साथ पृथ्वी पर भेजा है, प्रत्येक मनुष्य के जीवन की मियाद एक निश्चित समय की होती है, समय के महत्व पर एक कहावत भी बनी है-: अब पछताने होत क्या जब चिड़िया चुग गयी खेत हमारा जीवन समय से जुड़ा हुआ होता है, समय के सदुपयोग और दुरपयोग से ही मनुष्य निर्धन, अमीर, निर्बल, सबल, मुर्ख और विद्वान बन सकता है.

“समय अमूल्य वस्तु”

समय की कीमत धन से बहुत अधिक होती है इसलिए समय अमूल्य होता है, जब एक बार समय अतीत की गर्त में समा जाता है, तो वह चाहकर भी वापस नहीं आता और जो धन होता है यह अगर आज हमारे पास है, कल नहीं और परसों फिर आ जाएगा लेकिन एक बार निकला समय कभी वापस नहीं आता

हमारा कर्तव्य होता है के हमें दिन में जो भी काम करना है उसे सुबह ही निश्चित कर लेना चाहिए, विधालय से जो भी समय बचता है उसका प्रयोग अन्य कलाओं को सीखने में करना चाहिए, जीवन में थोड़ा मनोरंजन भी होना चाहिए लेकिन बेकार की बातों में समय नहीं खराब करना चाहिए, आज के काम को कभी भी कल पर नहीं छोडना चाहिए

जब सही समय पर सही काम किया जाता है तभी समय का सदुपयोग होता है समय न ही किसी के लिए रुकता है और ना ही किसी का इंतजार करता है बस यह लगातार चलता ही रहता है

मनुष्य के जीवन में कोई न कोई लक्ष्य जरूर होता है और जीवन में लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए समय के महत्व को जानना बहुत जरूरी है, जो मनुष्य समय को न बर्बाद कर के अपने काम को समय पर करते हैं वह मनुष्य हमेशा जीवन में सफलता प्राप्त करते हैं

“समय का महत्व”

अगर समय पर काम नहीं होता है तो जीवन अभिशाप बन जाता है, हर व्यक्ति अपने जीवन में उन्नति करने की इच्छा रखता है, वह हमेशा अपने जीवन में धनवान, बलवान, और विद्वान बनना चाहता है , जब मनुष्य ऐसी इच्छा रखता है तो उसका समय के महत्व को समझना बहुत जरूरी होता है, बहुत से महान पुरूषों  ने भी समय के महत्व को समझकर ही सफलता प्राप्त की थी, जो व्यक्ति समय का सम्मान करता है, समय भी उसका सम्मान करता है

गांधी जी ने भी बहुत ही सावधानी और बुद्धिमानी से समय का सदुपयोग किया था, इसी वजह से वे महान पुरुष बने थे, एक एक बूंद के एकत्रित रूप विशाल सागर को देखा जा सकता है और जब एक-एक बूंद टपकती है तो बड़े-से-बड़ा बर्तन भी खाली हो जाता है, कुछ इसी तरह से जीवन भी पल और क्षण के मिलने से बना होता है, जितने भी पल और क्षण बीत जातें हैं वे कभी वापस लौटकर नहीं आते हैं

“सुखों की प्राप्ति”

जो व्यक्ति समय का सदुपयोग करता है केवल वही व्यक्ति सुखों को प्राप्त कर पाता है, जो व्यक्ति अपने काम को समय पर कर लेता है उसे कोई भी व्यग्रता नहीं होती है

अगर हम बहुत ही ध्यानपूर्वक देखते हैं तो हमें पता चलता है कि आज तक जितने भी महान व्यक्ति हुए हैं वे सभी समय के सदुपयोग को जानते थे इसी वजह से महान कहलाए थे