ईमानदारी सर्वश्रेष्ठ नीति है पर निबंध – Essay On Honesty is The Best Policy in Hindi

अगर हमारे सामने वाला इंसान किसी व्यक्ति को इमानदार बोलता है तो हमारे दिमाग में आता होगा की आखिर इसने उस व्यक्ति को इमानदार क्यों बोला है? आखिर उस व्यक्ति ने ऐसा कौन सा कार्य कर दिया है जिससे उसकी छवि मैं वह एक ईमानदार इंसान है  आखिर इमानदार की परिभाषा होती क्या है?

ईमानदारी सर्वश्रेष्ठ नीति है पर निबंध – Long and Short Essay On Honesty is The Best Policy in Hindi

आज के युग के हिसाब से ईमानदार की परिभाषा तो यह हो गई है की एक ऐसा व्यक्ति जो हमेशा सत्य बोलता हो ,जो हमेशा दूसरों का साथ देता है जो हमेशा गरीब और असहाय की मदद करता है, जो अपनी वाणी से कभी किसी को दुख नहीं पहुंचाता और हमेशा सत्य और अहिंसा के रास्ते चलता हो। ईमानदारी एक ऐसी नींव  है जहां पर भरोसे की 100 इमारत खड़ी की जा सकती हैं जहां पर सच्चाई नहीं होती वहां पर कोई भी कार्य ढंग से नहीं किया जा सकता

ईमानदारी का परिवार के प्रति महत्व बहुत जरूरी होता है। अगर किसी भी परिवार में ईमानदारी मतलब सच्चाई नहीं रहती है तो उस परिवार में रिश्तो का रह पाना बहुत ही मुश्किल होता है ।भरोसा एक ऐसी चीज है जिससे हजारों में रिश्ते बिगड़ भी सकते हैं और लाखों में रिश्ते सही भी हो सकते है ।

कभी भी उनके घरों के रिश्ते नहीं खराब होते हैं जो अपने बीवी ,बच्चे ,पति, पत्नी से कभी भी झूठ नहीं बोलते वह हमेशा उनके प्रति ईमानदार रहते हैं इसीलिए शायद उन्हें एक दूसरे पर भरोसा होता है कि वह जो भी करेंगे किसी के लिए भी हानिकारक नहीं होगा ।एक परिवार में भरोसा सच्चाई ईमानदारी यह सब बहुत मायने रखती है यह परिवार की नींव  होती है। हमने प्रायः देखा होगा कि कुछ घरों में अक्सर लड़ाइयां होती हैं और उसका सबसे मुख्य कारण झूठ बोलना होता है।

ईमानदारी का समाज के प्रति महत्व

इमानदारी हमारे समाज के लिए भी बहुत ही महत्वपूर्ण होती है ।अगर हमारे समाज में लोग इमानदार ना हो तो उस समाज में रहना मुश्किल हो जाता है क्योंकि समाज भी लोगों के द्वारा ही बनाया जाता है ।किसी भी सामाजिक कार्य में इमानदारी का होना बहुत जरूरी होता है अन्यथा वहां पर लोगों के मन में भेदभाव की समस्या जागरूक हो जाती है।

ईमानदारी की वजह से किसी समाज से निकले हुए लोग अपनी जिंदगी में कुछ अच्छा कर जाते हैं  और किसी खराब समाज से निकले हुए लोग कुछ खराब कर जाते हैं कहा जाता है की जैसी संगत होती है लोग उसी रंग में ढल जाते हैं समाज में ईमानदारी का रहना अति आवश्यक है क्योंकि उस समाज से जो बच्चे बड़े होते हैं उन पर उनका बहुत असर होता है। किसी भी अच्छे समाज से आया हुआ इंसान अगर कहीं जाता है तो वह अपने साथ-साथ उस समाज का भी नाम रोशन करता है जहां से वह आया है

ईमानदारी का देश के प्रति महत्व

इमानदारी का हमारे देश के प्रति बहुत ही ज्यादा महत्व होता है ।जिस देश के नागरिक अपने देश के प्रति ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ होते हैं वह देश हमेशा प्रगति पर होता है इमानदारी  सीधा सीधा किसी देश की प्रगति के साथ जुड़ा हुआ है किसी देश के नागरिक अगर अपने देश की संपत्ति को सुरक्षित रखते हैं.

उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचाते हैं तो फिर उस देश को विकसित होने से कोई नहीं रोक सकता  देश के प्रति ईमानदार होने का मतलब यह होता है किस समय समय पर जो सरकार हमसे टैक्स वसूलती है हम उसका सही समय पर भरपाई करें जो भी संसाधन हम सरकार द्वारा प्राप्त करते हैं हम उसका सही तरीके से उपयोग करें हम जहां भी जाएं ऐसा प्रस्तुत करें जिसकी वजह से लोग हमारे देश में आकर हमारी सभ्यता को अपनाना चाहे।

निष्कर्ष

ईमानदारी एक ऐसा गुण है जिससे हमारे पास कुछ ना होते हुए भी हम बहुत कुछ पा सकते हैं  जो भी व्यक्ति झूठ बोलकर या छल से कुछ पा लेते हैं उन्हें बाद में चलकर उससे कहीं ज्यादा का नुकसान हो जाता है इसीलिए जो भी व्यक्ति सत्य को अपनाता है उसे शुरुआती दौर में कुछ दिक्कत है तो होती हैं परंतु बाद में उसका जीवन सुखमय बसर होता है