अनुशासन पर निबंध – Essay On Discipline in Hindi

अनुशासन का अर्थ है नियमों का पालन व काम समय पर करना और दूसरों से भी करवाना। और तो और अनुशासन एक व्यवहार का स्वीकार्य रूप भी है जो एक इंसान के लिए उसकी समय की कीमत का बताता है। अनुशासन व्यक्ति के जीवन में एक नियंत्रण ला देता है। अनुशासन एक व्यक्ति को जीवन में प्रोत्साहित व आगे बढ़कर अपने सपने पूरे करने का हौन्स्ला देता है।

अनुशासन पर निबंध – Long and Short Essay On Discipline in Hindi

हर व्यक्ति अपने जीवन में कहीं ना कहीं हर दिन अनुशासन में रहता है और उसका उपयोग करता है। कुछ लोगों के लिए यह जिंदगी के हर दिन का हिस्सा है व कुछ के लिए नहीं। अनुशासन एक व्यक्ति व उसके जीवन को सही राह में लाता है। अनुशासन के बिना जिंदगी अराजकता व भ्रम की स्थिति में बीत जाता है।

अनुशासन हर किसी की जिंदगी का एक बेहद ही आवश्यक हिस्सा है जो उन्हें जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए हमेशा मदद करता है। जब हम कहीं काम करते हैं वहाँ भी अगर हम हमेशा अनुशासन में अपना सारा काम करें तो हमारे उच्च अधिकारी भी हमसे बेहद खुश व प्रभावित होंगे और हमें काम में बढ़ोत्रि प्राप्त होगी।

वहीं दूसरी ओर अगर एक व्यक्ति अनुशासित नहीं है तो उसे अपनी जिंदगी में कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है जैसे समय में काम पूरा ना हो पाना, उनके उच्च अधिकारी भी उनपर काम का और भी दबाव डालेंगे जिसे उस इंसान पर काम का बहुत दबाव बड़ सकता है और वह  बेहद परेशान हो सकता है।

सबसे पहले तो जानने वाली बात यह है कि अनुशासन व्यक्ति को अपने काम के प्रति उसका ध्यान केंद्रित करने में उसकी मदद करता है। एक व्यक्ति जो अपने जीवन में अनुशासन का पालन करता है वह किसी भी ऐसे इंसान जो अनुशासन को अपने जीवन में प्रयोग में नहीं लाता उसे कई ज़्यादा अपने कार्यों के प्रति, सपनों के प्रति, व काम के प्रति अपना ध्यान ज़्यादा अच्छे से केंद्रित कर पाते हैं। अनुशासन एक व्यक्ति को जीवन की सभी व्याकुलताओं से दूर रख कर काम पूरा करने में मदद करता है।

अनुशासन के बगेर जीवन बिल्कुल बेरंग व काम करने के दबाव में बीतती है। व्यक्ति जीवन की परेशानियों व काम करने के दबाव से आराम से लड़ सकता है अगर अनुशासन को प्रयोग में लाया जाए तो। और तो और अगर कोई व्यक्ति जीवन में किसी योजना के साथ काम करना चाहता है तो वो भी बिना अनुशासन के पूरी नहीं हो सकती क्योंकि अगर हम जीवन में अनुशासित नहीं है और हमारा कार्य समय में पूरा नहीं हो पाया तो वो सारी योजना व्यर्थ जाएगी और पूरी नहीं हो पाएगी।

अनुशासन आपके जीवन में कार्यों को अच्छे से संभालने में व आपको सफलता की राह पे चलने में मदद करता है व आपको आपकी मंज़िल तक भी  पहुँचाता है। अनुशासन  का गुण एक व्यक्ति के प्रति सम्मान का भाव बढ़ाता है।। अनुशासित व्यक्ति को हमेशा दूसरों से इज़्ज़त मिलती है व लोग उनसे बहुत प्रेरित भी होते हैं। अनुशासन का प्रयोग लोगों को समझाना व उसके बारे में बात करना तो बहुत आसान है परंतु असली जीवन में इसका इस्तेमाल करना बहुत कठिन है। जो लोग अपने जीवन में अनुशासन का पूरी तरह से इस्तेमाल करते हैं उन्हें भी यह करने में शुरुआत में कठिनाइयाँ ज़रूर आई होंगी।

अनुशासन का व्यक्ति की सेहत में बहुत बड़ा प्रभाव पड़ता है। एक व्यक्ति का खुद पर नियंत्रण रहता है। Jb एक व्यक्ति हर काम अपने समय के अनुसार सही तरह से करता है तो वह अच्छे से समय पर खाना, सोना, व्यायाम करता है जिससे उसकी सेहत अच्छी रहती है व काम का दबाव ना होने के कारण दिमाग भी शान्त रहता है।

अनुशासन व्यक्ति का सबसे बड़ा गुण होता है और तो और जिंदगी का सबसे एहम हिस्सा भी है। अनुशासन सफलता की ओर एक ऐसी सीडी है की जिस व्यक्ति ने सही माइन में इसका प्रयोग कर लिया उसे अपनी मंज़िल तक पहुँचने से कोई नहीं रोक सकता, सफलता उसी व्यक्ति को मिलती है जो समय का अनुशासन द्वारा सही प्रयोग कर कर जीवन में आगे बढ़ता है।

अनुशासन एक व्यक्ति की योग्यता सामने लाने में मदद करता है। उसे प्रेरित करता है, उसे आगे बढ़ने का अवसर देता है। अनुशासन हमारे शरीर, दिमाग व आत्मा को शान्त व प्रफुल्लित रखने में मदद करता है। और जीवन में ऐसा कुछ नहीं है जो हम अनुशासन द्वारा प्राप्त नहीं कर सकते।