Essay on Coronavirus, कोरोना वायरस (Covid – 19) क्या है पर निबंध हिंदी में पाए

कोरोना वाइरस क्या है ? Corona Virus Kya Hai in Hindi

Essay on Coronavirus in Hindi: कोरोना वायरस दुनिया भर में बड़ी तेजी से फैलने वाली एक भयानक महामारी है , जिसने पूरे देश को हिला कर रख दिया है , इस बीमारी ने बच्चे , बूढ़े , जवान सभी लोगो को परेशान कर दिया है , जिसके चलते लोगो में एक डर कि संभावना हो गई है ।

(W. H .O ) ने काफी रिसर्च के बाद इस बीमारी को महामारी घोषित कर दिया है , यह एक ऐसे महामारी है । जिसके बड़ा में ना लोगो ने कभी सुना ना देखा था , इस महामारी ने पूरे देश की स्थती तथा देश की आर्थिक , को काफी नुकसान पहुंचाया है l

इस वाइरस की उत्पत्ति किस कारण से हुई इसका कोई स्पष्ट रूप से कोई भी साक्ष्य नहीं पाया गया , परन्तु इस वायरस की शुरुआत कब और किस देश से शुरू हुई इसका प्रमाण पाया गया है ।

इस बीमारी की उत्पति चीन देश के बुहान नामक जगह से दिसंबर सन् (2019 ) में हुई थी , इस महामारी से चीन सर्व्रथम संक्रमित हुआ था , धीरे धीरे इस महानारी के प्रकोप का सामना पूरे देश को करना पड़ा , चीन के साथ साथ 70 देशों में यह महामारी भयंकर रूप से फैलने लगी ।
जिसका दुष्रिणाम यह हुआ की पूरे देश में आर्थिक तंगी , बेरोजगारी , शिक्षा के कार्यों में बाधा आने लगी ,जिससे पूरा देश कई सारी कठिनाइयो में घिर गया ।

देश में पहली बार ऐसी भयानक महामारी की वजह से सबसे ज्यादा मृत्यु हुई , जो आज तक किसी महामारी में नहीं हुई , इस महामारी में सबसे ज्यादा मृत्यु की दर दर्ज की गई । चलिए Essay on Coronavirus पर और अच्छे से जानने की कोशिस करते है.

इस बीमारी में किस प्रकार के लक्षण पाए जाते है :

  • कोरोना वाइरस यह एक ऐसे महामारी है , जिसके बारे में देश का बच्चा बच्चा जनता है , तथा इस बीमारी से सतर्क रहता है , इस बीमारी के लक्षण आसानी से पहचान में आ सकते है ।
  • यदि किसी व्यक्ति को सर्दी जुखाम या खासी हो तथा सांस लेने में दिक्कत होने लगे और बुखार जैसी समस्या आए तो उसे ये बीमारी के होने के आसार होते है , उसे बिना देर किए ख़ुद की जांच करवानी चाहिए , क्युकी यह बीमारी एक से दूसरे में विस्तार रूप से फैलती है ।
  • किसे एक व्यक्ति के संकमित होने से यह बीमारी पूरे घर तथा हमारे आस पास आउट हमारे संपर्क में आने वाले सभी व्यक्ति को प्रभावित कर सकती है ।
  • नवजात शिशु से लेकर 5 वर्ष के बच्चों तथा 60 वर्ष से ऊपर तक के वर्द्धो को आत्यंत शिघ्र प्रभावित करती है ।

जब कोरोना वाइरस हो जाए तो क्या क्या सावधानी रखे :

  • यदि किसी व्यक्ति को यह संकमण हो जाए या किसी के इस बीमारी से संक्रमित होने के कारण लगे तो सर्व्रथम उसे किसी अच्छे चिकित्सक को दिखाए , और उचित उपचार करवाए , तथा लोगो से दूरी बना कर रखे , मास्क को लगा कर रखें तथा , साफ जगह पर रहे सफाई का पूरा ध्यान दे ।
  • यदि कोई व्यक्ति इस बीमारी वाली संक्रमित जगह से आया हो तो उसे 14 दिन के लिए अलग कमरे में रखे , तथा मास्क लगा कर रहे , और उसे भी पुर्ण रूप से सुरक्षा प्रदान करे ।
  • काफी सारे रिसर्च किए गए है परन्तु अभी तक इसके रोक थाम की प्रक्रिया पूर्ण नहीं की गई है , इस महामारी को देश से पुर्ण रूप से खत्म करने के लिए काफी सारे रिसर्च किए गए है के आगे भी यह प्रक्रिया जारी रहेगी जब तक इस महामारी को को दुनिया से खत्म करने की कोई वकसीन ना बना दी जाए , तब तक हमे खुद को सावधान रखना होगा तथा भीड़ भाड वाले जगह से दूरी बनाई रखनी होगी , बिना काम के बाहर ना जाना यही कोई आवश्यकता हो तभी बाहर जाए , और मास्क को लगाकर है बाहर निकले जिसे हम बाहरी संक्रमण से खुद को सुरक्षित रख सके ।

मास्क पहने का सही तरीका तथा इसे कब पहने : Essay On Coronavirus पर पूरी

यहाँ पर Essay on Coronavirus की पूरी जानकारी एक एक कर के बतायी जा रही है इस संक्रमण को रोकने के लिए हमे छोटी छोटी चीजो का ध्यान देना अति आवश्यक है , जैसे हमे मास्क कब , कैसे और क्यों पहना चाहिए ।

  • यदि कोई व्यक्ति इस बीमारी से संक्रमित है, तो सबसे पहले उसे मास्क पहना अत्यंत आवशयक है , क्युकी जो भी उसके संपर्क में आएगा , यह बीमारी उससे भी प्रभावित कर सकती है , इस बीमारी में ऐसे जर्म्स पाए जाते है, जो एक दूसरे के संपर्क ने आने , खासने , छींकने से इसके जर्म्स हवा में पाए जाते है , जो हमारे आस पास के लोगो के शरीर में जा सकते हवा के माध्यम से जिससे कई लोग इस महामारी के शिकार हो सकते , इसलिए हमे खुद के साथ साथ दूसरे को भी सुरक्षित रखना है , ताकि हमारे परिवार या प्रियजनों को इस बीमारी से दूर रख सके खुद की ओर दूसरों की सुरक्षा करके ये हमारा पहला फ़र्ज़ होना चाहिए।
  • अगर कोई व्यक्ति इस बीमारी से संक्रमित है , तो उसकी देख रेख करने वाले को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जब भी हम उनके संपर्क में जाए तो हमारे मुंह पर मास्क लगा होना चाहिए , ताकि उसके द्वारा ये संक्रमण हमे ना हो सके और उसके साथ साथ हमे अपनी सुरक्षा कस भी विशेष ध्यान देना चाहिए ।
  • मास्क पहने का सही तरीका यह होता है कि हम उस लास्टिक के तरफ से है पहने और उतारे ना की सामने से इसे हमे संक्रमण होने का खतरा रहता है , मास्क पहने और उतारने के बाद हमे साबुत से हाथ धोना चाहिए ।
    जब भी हम मास्क पहने तो इस बात का विशेष ध्यान दे की मास्क से हमारे नाक इर मुंह का निचला हिस्सा पूरा ढ़का होना चाहिए जिसे कोई जर्म्स हमारे अंदर प्रवेश ना कर सके इन छोटी छोटी बातों को ध्यान में रखने से हम खुद को और खुद के परिवार को इस महामारी से सुरक्षित रख सकते है।

कोरोना वाइरस से बचाव कैसे करे तथा इसे के रोके :

  • हमे कुछ बारी का ध्यान देना चाहिए तथा ये अत्यन्त जरूरी भी है कि हमे कोरोना वायरस से कैसे बचना है ,और किन किन नियमों के पालन से हम खुद को इसे बचा सकते है ।
  • हमे सबसे पहले सोशल डेस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए तथा भीड़ भाड वाली जगह से खुद को दूर रखना चाहिए ।
  • हमे बाहर जाते समय हमे हाथो को सेनेटाइस्ज करना चाहिए , तथा मास्क लगा कर बहते जाना चाहिए ।
  • जब भी हम बाहर से आए तो अपने कपडे उतार कर तुरन्त धोने चाहिए , और खुद भी हाथ पैर धो कर घर आंदर जाना चाहिए ।
  • हमे समय समय पर अपने मोबाइल लेपटॉप को पोछते रहना चाहिए ,तथा किसे भी चीज को छूने के बाद उसी हाथ से मुंह या आंख नाक को नहीं छूना चाहिए , कुछ भी छूने के तुरंत बाद हाथ को साबुन से 20 सैकंड तक अच्छे से धोते रहना चाहिए ।

यदि हम इस सब नियमो को पालन करे तो हम खुद और अपने आस पास रहने वालो को इस महामारी से बचा सकते है , और आने वाले समय में ,इस बीमारी से लड़ कर इस महामारी से देश को मुक्त कर सकते है । ज्यातर Essay on Coronavirus पर यही टॉपिक कवर किये जाते है लकिन हम और इसके बारे में बताने वाले है.

उपसंहार :

कोरोना वाइरस इस गंभीर महामारी से आज पूरा देश एक जुट होकर लड़ रहा है तथा इसे रोकने के लिए भी कई शोधकर्ताओं ने कसी बड़े बड़े शोध भी किए है , ताकि हमे आने वाले समय में जल्द से जल्द इस महामारी से छुटकारा मिल सके , इस महामारी को खत्म करने के लिए कई वक्सीन ,दवाइयां तथा इंगजेक्सन बनाए जा रहे है , जो इस बीमारी से लड़ रहा है या जिसे यह बीमारी हो जहर उसे बचाने के लिए कई सारे रिसर्च किए जा रहे है, ताकि हमारा देश इस भयंकर महामारी से छुटकारा पा सके ।

कई वैज्ञानिकों तथा डॉक्टरों का माना है, कि आने वाले कुछ महीनों में हमारा देश इस महामारी से मुक्त हो जायेगा ।तब तक हमे खुद से खुद की और दूसरो की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एकजुट होकर तथा नियोमोंका पालन करते हुए इस महामारी से लड़ना होगा तथा इसे खत्म करना होगा ।

उम्मीद करता करता हु Essay on Coronavirus in Hindi में आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा अगर आपको ब्लॉग पसंद आते है तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे. धन्यवाद !