जैव विविधता पर निबंध – Essay On Biodiversity in Hindi

जैव विविधता जिसे जैविक विविधता भी कहते हैं इसका अर्थ यह होता है कि अलग-अलग प्रकार के जीव एवं वनस्पतियां एक ही जगह पर रहते हैं या फिर पहले हुए रहते हैं। जैव विविधता जितनी ज्यादा होती है उतना ही हमारा वातावरण संतुलित होता है साइंस के मुताबिक इस पृथ्वी पर 300000 से भी ज्यादा वनस्पति यह जीव है जिसमें इस पृथ्वी पर रह रहे अलग-अलग प्रकार के कीड़े मकोड़े सा पक्षी इत्यादि शामिल हो जाते हैं।

इस युग में बहुत सारे प्रसिद्ध पशु पक्षी कीड़े मकोड़े यह सब कहीं विलुप्त हो गए हैं जिन्हें आज खोज पाना अत्यंत कठिन है क्योंकि इन संसाधनों का इस्तेमाल इस प्रकार किया गया है कि मनुष्य यह भूल चुका है कि हमारी आने वाली पीढ़ी सिर्फ इसका नाम सुनकर ही संतुष्ट हो जाएगी यह जैव विविधता के लिए बहुत ही बड़ा खतरा है और हमारे वातावरण के संतुलन के लिए बहुत ही बड़ी विपदा भी है हिसाब से देखा जाए तो जितने भी नए अविष्कार हैं वह जैव विविधता पर उल्टा प्रभाव डाल रहे हैं जिसकी वजह से जय विविधता का रोज पर रोज पतन होते जा रहा है

जैव विविधता पर निबंध – Long and Short Essay On Biodiversity in Hindi

जय विविधता के नष्ट होने के बहुत सारे कारण है लेकिन मुख्य कारण तो वह है जो हम कर रहे हैं मनुष्य आज पैसे रुपए की होड़ में कुछ ऐसे कार्य कर जा रहा है जो ना तो उसके लिए धार्मिक रूप से सही है और ना ही इस प्रकृति के लिए सही है जिसने उसे जन्म दिया है। पिछले बहुत से सालों में जय विविधता की समृद्धि बनाए रखने की बहुत सारी कोशिशें की गई परंतु नए नए अविष्कारों के कारण जय विविधता की समृद्धि टूट ही गई। जैव विविधता में पिछले कई सालों से गिरावट देखी गई और इन गिरावट का मुख्य कारण है औद्योगिकरण शहरीकरण जंगलों का लुप्त हो जाना ।

औद्योगिकरण होने से गांव के गांव और जंगल के जंगल लुप्त हो चुके हैं यह वह जंगल है जहां पर हजारों करोड़ों जीवो का घर होता था अब वह नष्ट हो चुका है जिसकी वजह से जीव इधर-उधर भागते रहते हैं और बहुत सारे मनुष्य इन जीवो की होड़ में छिपे रहते हैं ताकि वह उनसे कुछ पैसे कमा सकें। जिससे इस पृथ्वी पर से बहुत सारे जीव तो कब के लिए विलुप्त हो चुके हैं परंतु जो कुछ भी बचे हुए हैं उस पर आज भी मनुष्य की खूंखार नजरें दौड़ती रहते हैं जीव जैसे इस वातावरण के लिए बहुत ज्यादा आवश्यक है वैसे ही हमारे जीवन के लिए भी इसके संतुलन के लिए भी बहुत ही ज्यादा आवश्यक है जबकि वह इस बात से बिल्कुल अनजान रहते हैं कि उनके इस कार्य का इस पर्यावरण पर क्या प्रभाव होगा तथा उनके जीवन पर या फिर उनकी आने वाली पीढ़ी पर इसका क्या प्रभाव पड़ने वाला है

जैव विविधता को कैसे बचाएं?

जय विविधता को बचाने के बहुत सारे रास्ते हैं उनमें से हम कुछ रास्तों को अपना कर भी जब विविधता को आसानी से बचा सकते हैं:

  • बड़े बड़े वाहन बड़ी-बड़ी गाड़ियां जो भारी मात्रा में प्रदूषण इकट्ठा करते हैं हमें इन पर पाबंदी लगानी पड़ेगी या फिर हमें कुछ ऐसे यंत्र का इस्तेमाल करना होगा जो आधुनिक तो रहे पर वातावरण में प्रदूषण कम से कम मात्रा में फैलाएं ऐसे वाहन बहुत महंगे तो आते हैं पर हमारे वातावरण को बहुत ज्यादा स्वस्थ रखते हैं जो हमारे लिए और इस संसार में रहने वाले जीवो के लिए बहुत ज्यादा आवश्यक है ताकि जीव जंतु शांतिपूर्वक अपने-अपने स्थानों पर रह सके और उन्हें स्वच्छ वातावरण मिले
  • बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियों से निकलता हुआ गंदा पानी घरों से बाहर हुए गंदे कूड़े कचरे अगर नदी में जाते हैं तो वह नदी में रहने वाले जीव जंतुओं को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं कभी-कभी तो उन गंदे केमिकल्स की वजह से नदी में रहने वाले जीव जंतुओं की मृत्यु हो जाती है तो सरकार को चाहिए कि फैक्ट्रियों का पानी सीधे नदी में ना करके पहले रिफाइन हो उसके बाद उसे नदी में छोड़ा जाए
  • वनों की कटाई जैव विविधता के पतन का एक बहुत बड़ा कारण है वनों की कटाई के वजह से जंगली जानवरों को अपना घर नहीं मिल पाता और उन्हें अलग-अलग जगहों पर जाकर अपना बसेरा करना पड़ता है इसमें उनके पकड़े जाने की भी शंका होती है और बहुत सारे जीव जंतु अपना बसेरा दोबारा नहीं बना पाते ।

निष्कर्ष

हर एक वनस्पति तथा जीव को एक संतुलन में रहना चाहिए अगर एक कवि संतुलन बिगड़ता है तो वह इस संसार में हो रहे हैं हर एक चीज पर वह असर डालता है हमें चाहिए कि हम अपने वातावरण को इस तरह से सुरक्षित रखें इस तरह से संतुलित रखें कि उस में रह रहे हैं किसी भी जीव जंतुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो और वह अपना जीवन सुखमय तरीके से बसर कर सके