EMI क्या है? EMI कैसे निकालें और ईएमआई के फायदे पूरी जानकारी

अगर आप अपने क्रेडिट कार्ड या बैंक से लोन लिए हैं या लोन लेने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको ईएमआई के गणना के बारे में संपूर्ण जानकारी होना अति आवश्यक है। ईएमआई क्या है और कैसे करें उसकी संपूर्ण जानकारी होना चाहिए। जैसा कि बताया कि आज के टाइम में हर कोई ऑनलाइन शॉपिंग करता रहता है तो आप जब ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो ईएमआई जरिए ही आप कोई भी सामान खरीद पाते हैं। जब आप बैंक से लोन लेते हैं तो बैंक आपसे ईएमआई के जरिए ही रुपए लेता है। अब आपके मन में यह सवाल बार बार आ रहा होगा कि ईएमआई क्या होता है। इस पोस्ट में आपको ईएमआई के बारे में संपूर्ण जानकारी मिल जाएगी। जानकारी के लिए पूरी पोस्ट अवश्य पढ़ें।

EMI क्या है? EMI Kya Hai

ईएमआई को अगर समान भाषा में समझे तो सामान मासिक किस्त कहते हैं यानी जब हम कोई लोन लेते हैं या कोई सामान खरीदते हैं तो महीने में हम उसकी किस्त भरते हैं इसी भुगतान को ईएमआई कहते हैं। ई एम आई का फुल फॉर्म होता है equated monthly installments

लोन लेते समय आपको सारी रकम एक ही बार में मिल जाती है लेकिन एक ही बार में सारी रकम चुकाना मुश्किल हो जाता है इसी बात को ध्यान में रखते हुए बैंक उस रकम को ईएमआई के रूप में लेती है और इस तरह हर महीने में छोटी छोटी रकम के रूप में आप पूरा लोन चुका पाते हैं। कहीं ना कहीं आज हर किसी को लोन की आवश्यकता पर जा रही है। इसमें एक बात बहुत दिमाग को है जब आप लोग झुकाते हैं क्या यानी आप जब ईएमआई की रकम देते हैं तो उसमें आपका मूल रुपए के साथ मासिक किस्त के साथ ब्याज भी शामिल होता है।

EMI कैसे निकालें?

जैसा कि ऊपर के पोस्ट से आपको इतना पता चली गया होगा कि EMI मासिक किस्त होती है। अब आपको मैं जानना जरूरी है कि ईएमआई आखिर कैसे करते हैं इसके लिए हम आपको एक उदाहरण देंगे जिसके जरिए हम आपको समझाने की कोशिश करेंगे कि इमाई कैसे करते हैं उदाहरण मान लीजिए आपने 1 साल के लिए ₹100000 का लोन लिया है। इस लोन पर बैंक आपसे दस परसेंट ब्याज ले रही है। और इस हिसाब से आपकी 1 महीने की किस 8792 रुपए होगी। मूल राशि आपकी 8333 रुपया होगी। यानी 458 आपको ब्याज के लिए देना है। यानी हमें इससे आसान शब्दों में समझें तो जब हम किसी बैंक से लोन लेते हैं तो हमें उस लोन के रूपए के भुगतान के साथ उस पर लगने वाले ब्याज का भी भुगतान करना पड़ता है। और यह भुगतान हमारे किस्त में जुड़ा होता है। और इसी को शार्ट में हम ईएमआई कहते हैं।

EMI लोन कैलकुलेटर से कैलकुलेट की जाती है। एमआई कैलकुलेट करने का एक सूत्र होता है-

EMI – [P×P×(1+R)^N]/[(1+R)^(N-1)]

ईएमआई के फायदे

  • EMI केलकुलेटर से या लाभ होता है कि आप जब चाहे अपने मंथली ईएमआई समझ सकते हैं।
  • ईएमआई से आपको फाइनेंशियल प्लानिंग में भी सहायता मिलती है।
  • जब आप किसी बैंक में लोन लेने जाते हैं तो आपको एक सटीक परिणाम मिल जाता है।

ईएमआई भुगतान करने का तरीका

ईएमआई को भुगतान करने का जो तरीका होता है एक तो ऑनलाइन और दूसरा ऑफलाइन। आप किसी भी जरिए अपने ईएमआई का भुगतान कर सकते हैं। ऑनलाइन भुगतान के लिए आपको अपने बैंक की वेबसाइट पर जाना है  और अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड का नंबर डालना है और मासिक किस्त के रूप में आपके अकाउंट से इतने रुपए कट जाएंगे। और अगर आप ऑफलाइन भुगतान करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बैंक जाकर नगद पैसे किए रूप में भुगतान करना पड़ेगा। इस प्रकार से आप अपने ईएमआई का भुगतान कर सकते हैं।

जैसे कि इस पोस्ट में ईएमआई के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई है। और हम उम्मीद करते हैं कि आपको या जानकारी समझ में आई होगी। और पसंद भी आई होगी तो आप इस पोस्ट को लाइक करें और अधिक से अधिक शेयर करें। ताकि और भी लोगों को इसके बारे में जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद!