डीएम अधिकारी कैसे बने? योग्यता परीक्षा और सैलरी की पूरी जानकारी

हेलो दोस्तों नमस्कार आप सभी का स्वागत है, हमारे ब्लॉग पर आज हम बात करने वाले हैं, डीएम अधिकारी (DM Officer) कैसे बने, डीएम अधिकारी क्या होता है(What Is Dm Officer In Hindi) , तथा डीएम बनने के लिए योग्यता(Eligibility For DM Officer In Hindi) क्या चाहिए, इसके अतिरिक्त डीएम परीक्षा पैटर्न (DM Exam Pattern) दोस्तों इन सब बातों के बारे में आज हम विस्तार से बात करने वाले हैं, तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं

डीएम अधिकारी क्या होता है? (What is DM Officer in Hindi)

दोस्तों डीएम अधिकारी एक सरकारी पद होता है, जिसको हम जिला अधिकारी भी कहते हैं, या फिर कलेक्टर के नाम से भी जाना जाता है भारत के प्रत्येक जिले में 1 डीएम अधिकारी नियुक्त किया जाता है यह पद राज्य सरकार का सर्वोच्च पद होता है जो कि जिले के विकास अधिकारी के रुप में सभी सरकारी विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, शिक्षा, चिकित्सा, भू-संरक्षण, ऊर्जा, उद्योग, यातायात तथा पशु पालन, समाज कल्याण जैसे सभी कार्यक्रम डीएम अधिकारी की देखरेख में ही होते हैं, तथा डीएम अधिकारी अपने जिले के लिए अकेला ही उत्तरदाई होता है, इसके अतिरिक्त जिस जिले में डीएम की नियुक्ति होती है, उस जिले की पूरी कानून व्यवस्था का प्रभारी डीएम अधिकारी ही होता है, तथा सभी तरह के चुनावों का भी मुख्य प्रबंधक डीएम अधिकारी ही होता है।

डीएम अधिकारी कैसे बने? (How to Become DM Officer in Hindi) DM Kaise Bane

बहुत सारे लोग सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं, ऐसे ही कुछ लोग जो डीएम अधिकारी बनना चाहते हैं, उनके लिए हम बता दें कि यह पद राज्य सरकार का सबसे ऊंचा पद होता है, तो इस पद को पाने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती है, इस पद पर सिर्फ जिम्मेदार और ईमानदार व्यक्ति को ही नियुक्त किया जाता है, क्योंकि यह पद राज्य सरकार का बहुत ही इमानदारी वाला पद होता है, इस पद में आपके ऊपर जिस जिले में आप को नियुक्त किया जाता है, उस जिले की सभी प्रकार की जिम्मेदारियां होती हैं, डीएम का मतलब होता है, ( District Magistrate ) डीएम बनने के लिए आपको एक सरकारी परीक्षा पास करनी होती है, डीएम बनने के लिए आपको IAS की परीक्षा पास करनी होती है, तभी आप डीएम बन सकते हैं, यह IAS की परीक्षा UPSC द्वारा ली जाती हैं, यह परीक्षा 1 साल में सिर्फ एक ही बार ली जाती है, दोस्तों अगर आप डीएम बनना चाहते हैं, तो आपको बहुत ही ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है, क्योंकि हर साल 10 से 15 लाख व्यक्ति  इस परीक्षा को देते हैं, परंतु वे लोग बहुत कम है जो इस परीक्षा को पास कर पाते हैं।

डीएम बनने के लिए योग्यता (Eligibility for DM Officer in Hindi)

दोस्तों अगर आप डीएम बनने के लिए IAS की परीक्षा देना चाहते हैं, तो आपके पास कम से कम ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए, ग्रेजुएशन में कम से कम आप के अनेक 50% से 60% तक होनी चाहिए, तभी आप आवेदन दे सकते हैं, इसके अतिरिक्त आपको कंप्यूटर की बहुत अच्छी जानकारी होनी चाहिए।

डीएम चयन प्रक्रिया (DM Selection Process)

डीएम बनने के लिए सबसे पहले आपको परीक्षा देनी होती है यह परीक्षा दो चरणों में होती है अगर आप यह दो चरण बात कर लेते हैं तो इसके बाद तीसरा चरण आपका इंटरव्यू होता है अगर आप इंटरव्यू पास कर लेते हैं तो आप एक डीएम बन सकते हैं वह तीन चरण इस प्रकार हैं

डीएम परीक्षा पैटर्न (DM Exam Pattern इस प्रकार है:-

प्राथमिक परीक्षा

इस परीक्षा में आपको कंप्यूटर से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं, आपसे कुल मिलाकर 400 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिनके लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जाता है, अगर आप प्राथमिक परीक्षा पास करते हैं, तभी आप अगले चरण में पहुंच सकते हैं, इस परीक्षा में आपसे ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाते हैं, मतलब की एक प्रश्न जजिसका उत्तर चार विकल्पों में से आप को चुनना होता हैं, उन चार विकल्पों में से कोई एक उत्तर होता है।

मेन्न परीक्षा

दोस्तों जब आप प्राथमिक परीक्षा पास कर लेते हैं, तब आपको इस परीक्षा में बैठने दिया जाता है, इस परीक्षा में आपसे सामान्य ज्ञान तथा गणित तथा आपकी बुद्धि के आधार पर आपसे प्रश्न पूछे जाते हैं, जिनका जवाब आपको देना होता है, अगर आप यह परीक्षा भी पास कर लेते हैं, तो इसके बाद आपका इंटरव्यू होता है, अगर आप इंटरव्यू बात कर लेते हैं तो आप एक डीएम बन सकते हैं।

डीएम की तैयारी के लिए टिप्स (DM Preparation Tips in Hindi)

दोस्तों अगर आप डीएमजी परीक्षा की तैयारी करना चाहते हैं, तो हम आपको बता दें कि इसके लिए आपको कंप्यूटर की जानकारी बहुत अच्छी होनी चाहिए, इसके अतिरिक्त आपको भारत के संपूर्ण सामान्य ज्ञान के बारे में जानकारी अच्छे से होनी चाहिए, तथा आपका गणित मजबूत होना चाहिए तो था, आपको अंग्रेजी भाषा का भी ज्ञान होना बहुत जरूरी है।

District Magistrate के कार्य

दोस्तों डिस्ट्रिक्ट मैजिस्ट्रेट को कलेक्टर भी कहते हैं, इस अधिकारी का कार्य पूरे जिले की देखरेख का होता है, डीएम का कार्य पुलिस व्यवस्था को बनाए रखने का है, तथा 1 साल में जितने भी अपराध होते हैं उन सब की रिपोर्ट डीएम को सरकार को देनी होती है, तथा डीएम का नियंत्रण पुलिस तथा जिलों पर भी होता है, एक डीएम के ऊपर पूरे जिले की जिम्मेवारी होती है, जिले में कुछ भी होता है, वह डीएम की देखरेख में ही होता है।

डीएम अधिकारी का वेतन (DM Officer Salary)

दोस्तों का नाम बात करें डीएम अधिकारी के वेतन की DM Officer Salary वह तो हम आपको बता देते हैं, डीएम अधिकारी की तनख्वाह ₹15600 से लेकर ₹39000 तक हो सकती है, तथा धीरे-धीरे समय के साथ-साथ डीएम की तनख्वाह भी बढ़ती रहती है।

दोस्तों मां आशा करते हैं कि आपको हमारी यह है, पोस्टमार्टम के लिए जो दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से अपने जॉब जानकारी आपको दी है, यह क्रय बहुत ही लाभकारी सिद्ध होगी, तो दोस्तों अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी तो कृपया कमेंट करके कमेंट बॉक्स में जरूर बताना।धन्यवाद!