Dhara 144 Kya Hai? Kaun Lagaata Hai Dhaara 144 पूरी जानकारी

नमस्कार दोस्तों आपका स्वागत है हमारे ब्लॉग पर आज हम आपको बताने वाले हैं की Dhara 144 kya hai बहुत लोगों ने इसके बारे में सुना होगा परंतु बहुत कम लोग ऐसे हैं जो जानते हैं कि यह क्या है अथवा Dhara 144 Lagane Ke Baad Kya Hota Hai, Kitane Vakt ke Lie Hotee Hai Dhara 144 आज हम आपको इन सब के बारे में बिल्कुल विस्तार से बताएंगे, जब भारत में कानून व्यवस्था बिगड़ रही होती है उस बिगड़ी हुई व्यवस्था को सुधारने के लिए उस क्षेत्र में Dhara 144 लगाई जाती है धारा 144 लागू होने के बाद 4 या 4 से अधिक लोगों को एक जगह एकत्रित होने पर रोक लगा दी जाती है अगर कोई व्यक्ति इस धारा का उल्लंघन करता है तो उस को कड़ी से कड़ी सजा दी जाती है तो चलिए दोस्तों जानते हैं इस बारे में विस्तार से Dhaara 144 Kya Hai? Kab Aur Kyun Lagaayee Jaatee Hai?

सीआरपीसी के तहत आने वाली धारा 144 विशेष रुप से शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए लगायी जाती है, इस धारा को विशेष परिस्थितियों जैसे दंगा, लूटपाट, आगजनी, हिंसा, मारपीट को रोककर, फिर से शांति व्यवस्था स्थापित करने के लिए किया जाता है, इस धारा के तहत अगर 4 या 4 से अधिक व्यक्ति एक जगह पर एकत्रित होकर बात करते दिख गए, तो उन पर कार्यवाही की जाती है, इसके अतिरिक्त जुर्माना भी हो सकता है दोस्तों जो लोग यह नहीं जानते कि Dhara 144 Kya Hai In Hindi तो वह लोग अब जान गए होंगे।

Kaun Lagaata Hai Dhaara 144?

जब किसी भी जिले में  लड़ाई झगड़ा बेकाबू हो जाता है,  तो उस जिले में धारा 144 को लागू करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट यानी जिलाधिकारी द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी किया जाता है, जिसके बाद उस तनावपूर्ण इलाके में ये धारा लागू कर दी जाती है, इस धारा को लागू करने के बाद लोगों पर कड़ी नजर रखी जाती है, 4 या 4 से अधिक लोग एक जगह पर इकट्ठे होकर अगर बात कर रहे हैं, तो लाठीचार्ज भी किया जा सकता है, इसके लिए पुलिस द्वारा पहले ही सूचित कर दिया जाता है, दोस्तों अब आपको पता लग गया होगा कि Kaun Lagaata Hai Dhaara 144?

Dhaara 144 Lagane Ke Baad Kya Hota Hai?

जिस इलाके में धारा 144 लागू होती है, वहां चार या उससे ज्यादा लोग इकट्ठे नहीं हो सकते, और उस क्षेत्र में पुलिस और सुरक्षाबलों को छोड़कर किसी को भी हथियार लाने या ले जाने पर रोक लग जाती है, लोगों का घर से बाहर घूमना प्रतिबंधित हो जाता है, और यातायात को भी धारा 144 लगे रहने तक रोक दिया जाता है, Dhaara 144 Lagane Ke Baad Kya Hota Hai? यह आपको पता लग गया होगा।

Kitane Vakt Ke Lie Hotee Hai Dhaara – 144?

भारत सरकार के नियमों के अनुसार, किसी भी क्षेत्र में धारा 144 एक बार में अधिकतम दो महीने के लिए ही लागू की जा सकती है, परंतु जरूरत पड़ने पर इसे लागू होने के समय से लेकर अधिकतम छह महीने के लिए भी बढ़ाया जा सकता है।

Dhaara 144 Ka Ullanghan Karane Par Kya Hota Hai?

धारा 144 लागू होने के बाद इसका पालन करना देश के हर नागरिक की जिम्मेदारी है, लेकिन इसका उल्लंघन करने पर कानून में सजा का भी प्रावधान है, अगर किसी व्यक्ति को धारा 144 के उल्लंघन का दोषी पाया जाता है, तो उसे अधिकतम तीन साल की जेल की सजा हो सकती है, धारा 144 लागू रहने के समय अगर कोई व्यक्ति पुलिस या सुरक्षाबलों को उनके काम में दखल देता है, तो उसके लिए भी उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा सकता है, तथा जुर्माना भी लगाया जा सकता है।

kya dhaara-144 aur karphyoo ek hee hain?

दोस्तों बहुत से लोग यह सोचते हैं, कि Kya Dhaara-144 Aur Karphyoo Ek Hee Hain? परंतु धारा 144 और कर्फ्यू में फर्क होता है, कर्फ्यू बहुत ही ज्यादा खराब हालात में लगाया जाता है, उस स्थिति में लोगों को सरकार की तरफ से निर्देश दिया जाता है, और जब तक का निर्देश सरकार देती है, तब तक उनको अपने घरों से बाहर नहीं निकलना होता इसके बीच लोग सिर्फ अपने जरूरत का सामान ही खरीद सकते हैं, उसके लिए भी एक समय निर्धारित होता है, इसके अतिरिक्त मार्केट स्कूल कॉलेज सभी चीज बंद रहती हैं, तथा इसके दौरान ट्रैफिक पर भी पूरी तरह से पाबंदी लगा दी जाती है।

Is Baar Korona Ke Kaaran Lagee Dhaara-144

दोस्तों सभी जानते हैं, की देश में बढ़ते कोरोना के मरीजों की संख्या को देखकर सरकार ने उन राज्यों में धारा 144 लागू की थी, जिन राज्यों में खतरा बहुत ही अधिक बढ़ चुका था, धारा 144 के तहत सरकार ने लोगों के घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी थी, तथा सभी राज्य लोगों के लिए एक समय निर्धारित था, केवल उसी समय सभी लोग अपने घर का सामान आदि ले सकते थे, तथा लोगों का बेवजह घर से बाहर निकलने पर पाबंदी थी तथा बेवजह घूमने फिरने पर धारा 144 के तहत सजा भी हो सकती थी, क्योंकि धारा 144 का उल्लंघन करना कानूनी अपराध है, क्योंकि सरकार द्वारा अगर कोई धारा लागू की गई है, तो हमारा फर्ज बनता है, कि हम सरकार की बात माने क्योंकि हमारे फायदे के लिए ही यह कदम उठाए जाते हैं।

तो दोस्तों हम आशा करते हैं, कि आपको हमारी यह पोस्ट बहुत ही पसंद आई होगी, अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई है, तो कृपया करके कमेंट सेक्शन में कमेंट करके जरूर बताना धन्यवाद!