करेंट अफेयर्स की तैयारी कैसे करे? पूरी जानकारी

करेंट अफेयर्स को हिंदी में समसामयिक घटनाएं कहते है।इसे ताज़ा घटनाएं भी कहते है। प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में समसामयिक घटनाओं का ज्ञान होना अत्यधिक अनिवार्य है। इसके बिना जीवन को जीना एयर संसार में रहना बहुत कठिन प्रतीत होता है। आजकल हम देखते है कि हर परीक्षा में,विद्यालयों में,और विशेषकर सभी नौकरियों की परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स हमेशा ही पूछे जाते है।

करेंट अफेयर्स की तैयारी कैसे करे? (Current Affairs Ki Taiyari Kaise Kare)

इनका अपना महत्व होता है। इसका क्षेत्र इतना विस्तृत,विशाल और फैला हुआ है कि सब कुछ जानना लगभग असंभव हो जाता है क्योंकि जितना भी पढ़ ले जितना भी याद कर ले हर दिन कुछ नया देखने को मिलता ही है। विश्व भर में प्रतिदिन कुछ नया घटित होता है। कभी खेल के क्षेत्र में,तो कभी राजनीति में,कभी फिल्मी दुनिया में तो कभी शिक्षा के क्षेत्र में। इतना सब कुछ हमेशा याद रखना कठिन हो जाता है क्योंकि हमारा दिमाग कंप्यूटर जितना तेज़ नहीं चल सकता है।

लेकिन अब प्रश्न ये है कि करेंट अफेयर्स को कैसे याद किया जाए क्योंकि ये सभी सरकारी नौकरियों की परीक्षाओं में और अन्य परीक्षाओं में आते है। लेकिन इनको केवल पढ़ लेना ही जरूरी नही है याद भी रखना होता है वही दूसरी ओर कुछ विद्यार्थी ऐसे होते है जिन्हें एक बार पढ़ लेने से ही लंबे समय तक के लिए करेंट अफेयर्स याद हो जाते है। पर सब एक समान नहीं होते है इसलिए अब हम यहां देखेंगे कि करेंट अफेयर्स को याद करने का आसान तरीका क्या है।

१.सर्वप्रथम तो हमे एक समयसूची तैयार करनी चाहिए और उसके अनुसार ही पढ़ना चाहिए। परीक्षाओं में अन्य विषय भी आते है इसलिए उनको भी महत्व देना उतना ही आवयशक है जितना करेंट अफेयर्स को। समयसूची हमे यह तय करने में सहायता प्रदान करती है कि हमे कब कौन सा विषय पढ़ना है और किस विषय को कितना समय देना है,

क्योंकि यदि हम सिर्फ एक विषय पर ही पूरा दिन निकाल देंगे तो बाकी विषयों में हम कमज़ोर हो जाएंगे। समयसूची की एक और खासियत है और वह यह है कि यह हमें अनुशासित करता है,समय से बांध कर रखता है साथ ही रोज़ नियम से अगर हम विषय को पढ़ेंगे तो हमारी रुचि भी बढ़ेगी।

२.दूसरी महत्वपूर्ण बात है कि हम जो भी पढ़े उसे एक जगह लिख ले इससे अगर हम भूल भी जाएंगे तो दोबारा उसे पढ़ सकेंगे । कई बार ऐसा होता है की हम कुछ याद करते है और दूसरे दिन भूल जाते है। इसलिए यदि हम रोज़ के करेंट अफेयर्स रोज़ लिख लेंगे तो हमे आगे तकलीफ नहीं होगी और चीज़ें याद रहेंगी। प्रतिदिन एक खाते में दिनांक डालकर उस दिन का करेंट अफेयर्स लिख लेना चाहिए और जब दूसरे दिन का लिखने लगे तो एक नज़र पहले वाले पर भी डाल लें इससे नई जानकारी तो प्राप्त होगी ही साथ ही पुरानी भी याद रहेगी

३.वर्तमान समय तकनीकी का समय है ऐसे में हमे भी तकनीक का पूरा प्रयोग करना चाहिए जैसे आज कल करेंट अफेयर्स के लिए कई सारे नए ऐप्प आ गए हमे इन एप्प्स को डाऊनलोड कर लेना  चाहिए,इससे हमें रोज़ की जानकारी व खबरे प्राप्त होती रहेंगी। आज के समय में सब के पास एंड्रॉइड मोबाइल है तो इन ऐप्पस को डाऊनलोड करना कोई बड़ी बात नहीं होगी। ऐसे कुछ ऐप्पस के नाम है- बैंकर्स अड्डा,डेली जीके आदि। विद्यार्थियों को तो विशेषकर इन ऐप्पस का प्रयोग करना चाहिए।

४.कई बार ऐसा होता है कि एक विषय को पढ़ते-पढ़ते हम थक जाते है हमारी रुचि खत्म हो जाती है । ऐसी स्तिथि में हमे विषय को मनोरंजक बनना चाहिए जिससे वह मन को भाए। ऐसा करने के कई तरीके है जैसे हम कुछ करेंट अफेयर्स या जीके को याद करने के नए और सरल तरीके देखे जैसे मैं आपको यूट्यूब के एक चैनल का उदाहरण भी दे सकती हूँ। उस चैनल का नाम है “वाईफाई स्टडी”।

इस चैनल पर आपको हर विषय की कक्षा मिल जाएगी और ऐप्प बहुत ही सरल तरीके से सब समझ भी जाएंगे और याद भी कर लेंगे। इस चैनल पर करेंट अफेयर्स की कक्षा शुस्मिता मैम द्वारा ली जाती है और वे बहुत अच्छे से समझती है। इसके अतिरिक्त यूट्यूब पर ऐसे कई और चैनल है जो आपको सहायता प्रदान कर सकते है जैसे बैंकर्स पॉइंट,यूपीएसई अड्डा आदि।

५.वो कहते है ना ज्ञान बाटने से बढ़ता है बस वही बात यहाँ पर भी लागू होती है। जब भी हम कुछ नया पढ़े तो उसकी चर्चा अपने मित्रों,घरवालों,भी-बहनों के साथ अवश्य करे। इससे ज्ञान में वृद्धि होती है और बहुत कुछ नया जानने को भी मिलता है। हो सकता है कुछ ऐसा हो जो हमने न पढ़ा हो करेंट अफेयर्स में और किसी के साथ चर्चा करने के उपरांत हमे उस बारे में पता चले यह भी हो सकता है कि हम कहीं गलत हो या हमने जो जानकारी प्राप्त की है वह अधूरी हो ऐसे में दूसरों के साथ चर्चा करना हमारे लिए लाभदायक सिद्ध हो सकता है। इस तरह ऊपर दिए गए नियमों का पालन करने से हमे करेंट अफेयर्स याद करने में कोई कठिनाई नहीं होगी और ज्ञान भी बढ़ेगा।