कॉपीराइट क्या है? कॉपीराइट किन-किन क्षेत्रों में है पूरी जानकारी

बचपन में हम सभी जब कुछ बनाते थे और उसका श्रेय कोई और ले जाता था तो हमें कितना बुरा लगता था । खैर, वह तो एक बचपन था किंतु आज जब कोई भी व्यक्ति कुछ नया बनाता है और उसकी कापिया बनाने का का अधिकार सिर्फ उसे ही होता है उसे हम कॉपीराइट कहते हैं।

कॉपीराइट क्या है? (What is Copyright in Hindi)

कॉपीराइट मनुष्य को यह अधिकार देता है जो भी उसने आविष्कार किया है वह उसका लाभ उठा सकें अन्यथा कोई दूसरा व्यक्ति उस बनाई हुई चीज का फायदा उठा सकता हैं ।

कोई अन्य व्यक्ति अगर उस कंटेंट का इस्तेमाल अपने निजी कार्य के लिए करता है तो वह कॉपीराइट का उल्लंघन नहीं कर रहा है,लेकिन अगर वह सार्वजनिक तौर पर उसका इस्तेमाल स्वयं के लाभ के लिए कर रहा है तब वह कॉपीराइट का उल्लंघन कर रहा है।

कॉपीराइट किन-किन क्षेत्रों में है

वैसे तो कॉपीराइट अधिकतर बहुत सारे क्षेत्र में पर मुख्यता कॉपीराइट इन क्षेत्रों में देखे जाते हैं

  • -साहित्यिक काम
  • – नाटक
  • -म्यूजिक
  • – संगीत
  • – लेख
  • – रिकार्डेड साउंड
  • – मूवी
  • – टेली फिल्म
  • – टीवी
  • – तकनीक
  • -पेंटिंग
  • -फोटोग्राफी

कॉपीराइट एक्ट

इन सब जालसाजो से बचने के लिए कॉपीराइट एक्ट बनाया गया । भारत में कॉपीराइट का रजिस्ट्रेशन कॉपीराइट रजिस्ट्रेशन एक्ट 1957 के तहत होता है। कॉपीराइट एक्ट किस भी प्रदाता को अपनी बनाई हुई चीजों के लिए कुछ वर्ष तक कानूनी अधिकार देता है।

कॉपीराइट एक्ट उल्लंघन करने की सजा 1 साल तक है, और इसमें जुर्माने का भी प्रावधान है।

गूगल से कॉपीराइट फ्री इमेजेस कैसे डाउनलोड करें?

ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है जो हमें फ्री इमेजेस डाउनलोड करने के ऑप्शन देती हैं । मतलब अगर हम यहां से कोई भी इमेज डाउनलोड करते हैं तो वहां पर कोई भी कॉपीराइट क्लेम नहीं कर सकता है ।

जैसे:-

  •  www.freerange.com
  •  www.pixbay.com
  • www.unsplash.com
  • www.pexel.com
  • www.flickr.com
  • www.stocksnap.com

हम गूगल से इमेज निम्न प्रक्रियाओं से डाउनलोड कर सकते हैं:-

  • – ऊपर नेम दी गई वेबसाइट को गूगल पर जाकर टाइप करें
  • – अपने हिसाब से इमेजेस को चुने
  • – Download image के ऑप्शन पर क्लिक करें