भास्कराचार्य की जीवनी – Bhaskaracharya Biography in Hindi

इस पोस्ट में भास्कराचार्य की जीवनी (Bhaskaracharya Biography in Hindi) पर चर्चा करेंगे। प्राचीन भारतीय विज्ञान यद्यपि तत्कालीन समय में अपने युग से कहीं आगे था, किन्तु कई मामलों में वह अन्धविश्वासों व संकीर्णताओं से घिरा हुआ था ।

भास्कराचार्य ने इसे नवीन वैज्ञानिक दृष्टि दी । उन्होंने सभी घटनाओं तथा वस्तुओं को विज्ञान की कसौटी पर कसने की एक्? सोच भी दी थी । खगोल तथा गणित सम्बन्धी उन्होंने जो जानकारियां उस समय दी थीं, उसे पश्चिमी विज्ञान 500 साल बाद ही हासिल कर पाया था ।

उदाहरण 1. भास्कराचार्य की जीवनी – Bhaskaracharya Biography in Hindi

भास्कराचार्य का जन्म 12वीं सदी में कर्नाटक के बीजापुर नामक स्थान में हुआ था । उनके पिता महेश्वर भट्‌ट को गणित, वेद तथा अन्य शास्त्रों का अच्छा ज्ञान था । अपने पुत्र की असीमित प्रतिभा को पहचानकर उन्होंने बाल्यावस्था में ही उसे गणित तथा ज्योतिष की अच्छी शिक्षा प्रदान की ।

अपने पुत्र का नामकरण उन्होंने किया-भास्कराचार्य । भास्कराचार्य ने आठ वर्ष की अवस्था में सिद्धान्तशिरोमणि नामक ग्रन्थ लिखा । उनके इस ग्रंथ का अरबी भाषा में अनुवाद भी किया गया । भास्कराचार्य ने संस्कृत भाषा में लिखी गयी इस पुरतक को सुबोध बनाने के लिए इसकी टीका लिखी, जिसे वासनाभाष्य नाम दिया गया ।

सिद्धान्तशिरोमणि में चार अध्याय हैं । यह पुस्तक गणितीय ज्ञान की दृष्टि से अद्‌भुत थी । भास्कराचार्य के पुत्र लक्ष्मीधर हुए, जिन्होंने ज्योतिष व गणित में अच्छा ज्ञान प्राप्त किया था । कहा जाता है कि उस समय के कुछ ज्योतिषियों ने यह कहा था कि वह अपनी पुत्री लीलावती का विवाह न करें ।

उनके इस निर्णय को चुनौती देते हुए भास्कराचार्य ने शुभ मुहूर्त तय कर सही समय की सूचना हेतु नाड़िका यन्त्र स्थिर किया । यह एक तांबे का बर्तन होता था, जिसके पेंदे में एक छोटा छेद होता था, जिससे पानी बर्तन गे जमा होता था । निश्चित जल स्तर आने पर समय की गणना हो जाती थी ।

सज-धजकर लीलावती कौतूहलवश उस नाड़िका यन्त्र में झांकने लगी, तो उसके वस्त्र का मोती आकर यन्त्र के पेंदे में जाकर धंस गया, जिसकी वजह से पानी गिरना बन्द हो गया । शुभ मुहूर्त का पता ही नहीं चल पाया ।

भास्कराचार्य ने अपनी दुखी पुत्री को सांत्वना देने हेतु कहा कि मैं तुम्हारे नाम से एक ऐसा ग्रन्थ लिखूंगा, जो अमर होगा । भास्कराचार्य ने सूर्यसिद्धान्त नामक जो ग्रन्थ लिखा, उसमें पाटीगणित, बीजगणित, गणिताध्याय, गोलाध्याय नामक चार अध्याय हैं । प्रथम दो गणित से तथा शेष दो ज्योतिष से सम्बन्धित थे, जिसमें बीजगणित तथा अंकगणित प्रमुख हैं ।

भास्कराचार्य की विज्ञान को देन

भारकराचार्य ने सारणियां, संख्या प्रणाली भिन्न, त्रैराशिक, श्रेणी, क्षेत्रमितीय, अनिवार्य समीकरण जोड़-घटाव, गुणा-भाग, अव्यक्त संख्या व सारिणी, घन, क्षेत्रफल के साथ-साथ शून्य की प्रकृति का विस्तृत ज्ञान दिया ।

पायी का गान 3.14166 निकाला, जो वास्तविक मान के बहुत करीब है । उनके द्वारा खोजी गयी तमाम विधियां आज भी बीजगणित की पाठ्‌यपुस्सकों में मिलती हैं ।

ज्योतिष सम्बन्धी ज्ञान में उन्होंने ग्रहों के मध्य व यथार्थ गतियां काल, दिशा, स्थान, ग्रहों के उदय, सूर्य एवं चन्द्रग्रहण विशेषत: सूर्य की गति के बारे में महत्त्वपूर्ण खोजें कीं । अपने सूर्यसिद्धान्त में उन्होंने यह समझाया था कि पृथ्वी गोल है, जो सूर्य के चारों ओर निश्चित परिपथ पर चक्कर लगाती है । भास्कराचार्य ने ग्रहों की गुरुत्वाकर्षण शक्ति सम्बन्धी तथ्य बताये ।

उन्होंने गोले की सतह पर घनफल निकालने की विधि भी बतायी । आंखों के सहारे रात-भर जाग-जागकर उन्होंने गणना के आधार पर सूर्योदय, सूर्यास्त, गुरुत्वाकर्षण सम्बन्धी जो तथ्य संसार के लिए दिये, वह प्रशंसनीय हैं । उनके ग्रन्थ लीलावती का अनुवाद फैजी ने फारसी में तथा 1810 में एच॰टी॰ कोलब्रुक ने अंग्रेजी में किया । उनके सिद्धान्तशिरोमणि का अंग्रेजी में भी अनुवाद किया गया ।

उपसंहार

गणित तथा खगोल विज्ञान के क्षेत्र में भास्कराचार्य का स्थान युगों तक अमर रहेगा । भास्कराचार्य की महत्त्वपूर्ण देन विज्ञान को अन्धविश्वासों से बाहर निकालकर नयी सोच, नयी दृष्टि देने की थी । गुरुत्वाकर्षण की खोज करने वाले वे संसार के सर्वप्रथम वैज्ञानिक हैं, किन्तु इसका श्रेय न्यूटन को ही, दिया जाता है, जो कि गलत है । ऐसे महान् वैज्ञानिक का अवसान 65 वर्ष की आयु में हो गया ।

उदाहरण 2. भास्कराचार्य की जीवनी – Bhaskaracharya Biography in Hindi

गणितज्ञ भास्कराचार्य (Bhaskaracharya) का जन्म महाराष्ट्र राज्य का परभानी इलाका माना जाता है। उनका जन्म शताब्दी वर्ष 1114 माना जाता है। उनके पिता का नाम महेश्वर भट्ट था जिनको वेदों और शास्त्रों का ज्ञान था।

भास्कराचार्य जी को शुरुआती शिक्षा का ज्ञान अपने पिता से ही मिला था। भास्कराचार्य की कर्मभूमि उज्जैन मानी जाती है क्योंकि इतिहास में यह भी आता है कि वो उज्जैन की वेधशाला के प्रमुख भी थे।

भास्कराचार्य ने गुरुत्वाकर्षण के बारे में भी बताया था। उन्होंने अपने ग्रन्थ सिद्धांत शिरोमणि में लिखा कि “पृथ्वी आकाशीय प्रदार्थो को विशिष्ट शक्ति से अपनी और खिंचती है। इस कारण आकाशीय पिंड पृथ्वी पर गिरते है। वैसे गुरुत्वाकर्षण की खोज का श्रेय न्यूटन को दिया जाता है लेकिन न्यूटन से भी बहुत पहले भास्कराचार्य जी ने गुरुत्वाकर्षण को बता दिया था।

महान ग्रँथ सिद्धांत शिरोमणि और योगदान

भास्कराचार्य (Bhaskaracharya) को उनके लिखे महान ग्रँथ सिद्धांत शिरोमणि (Siddhanta Siromani) से जाना जाता है। जब उन्होंने इस पुस्तक को लिखा था तब उनकी उम्र केवल 36 वर्ष थी। भास्कराचार्य जी ने ग्रँथ को सँस्कृत भाषा में लिखा था। इस पुस्तक में गणित और ज्योतिष के बारे में बताया गया है। सिद्धांत शिरोमणि में मुख्यतः चार भाग लीलावती, बीजगणित, ग्रहगणित, गोलाध्याय है।

प्रत्येक भाग एक पुस्तक की तरह है जिसमे कई अध्याय है। लीलावती खण्ड में उन्होंने अपनी पुत्री लीलावती को सम्बोधित करते हुए ग्रहों की चाल और गणित की व्याख्या की थी।

उन्होंने चन्द्रग्रहण और सूर्यग्रहण की व्याख्या करते हुए लिखा की जब चन्द्रमा सूर्य को ढक लेता है तो सूर्यग्रहण होता है। जब पृथ्वी की छाया चन्द्रमा को ढक लेती है तो चन्द्रग्रहण होता है। इस खंड में कुल 13 अध्याय है। बीजगणित के 12 अध्याय है जबकि गोलाध्याय और ग्रहगणित में खगोल विज्ञान को बताया गया है।

सिद्धांत शिरोमणि को समझाने के लिए उन्हीने एक टीका वासनाभाष्य की रचना की थी। इसके अलावा भास्कराचार्य जी ने पंचाग की किताब करणकुतुहल भी लिखी थी। गणितज्ञ भास्कराचार्य (Bhaskaracharya) जी ने सूर्यग्रहण और चन्द्रग्रहण को भी समझाया था। उन्होंने गणित में यह भी बताया था कि किसी भी संख्या को शून्य से भाग देने पर अनन्त आता है। बीजगणित के क्षेत्र में चक्रवाल विधि दी थी।

भास्कराचार्य जी का निधन 1185 के आसपास का माना जाता है। महान गणितज्ञ भास्कराचार्य का जीवन पूरी तरह से गणित, ज्योतिष, खगोल को समर्पित था। उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा।

अगर आप भास्कराचार्य की जीवनी (Bhaskaracharya Biography in Hindi) के बारे में और अधिक जानकारी लेना चाहते है तो आप विकिपीडिया पर जा सकते है।