दोस्ती का महत्व पर निबंध – Importance Of Friendship in Hindi

दोस्ती दुनिया के सभी मजबूत रिश्तों जैसे माता-पिता, भाई- बहन के बाद दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता है। एक दोस्त ऐसा इंसान होता है जो आपको कभी तकलीफ में नहीं देखना चाहता। और अगर आप कभी परेशानी में आ भी जाओ तो भी सबसे पहले आपकी मदद के लिए खडा रहता है। दोस्ती एक ऐसा मजबूत सम्बंध होता दो व्यक्तियों के बीच जिसे वे कभी तोड़ना नहीं चाहते और एक दूसरे की खुशी के लिए सब कुछ करते हैं।

दोस्ती का महत्व पर निबंध – Long and Short Essay On Importance Of Friendship in Hindi

दुनिया में जिसके पास एक भी सच्चा दोस्त जिसपे उसे आँख बंद करके भी भरोसा हो अगर हो ना तो वह बहुत किस्मत वाला होता है। एक सच्चा दोस्त सिर्फ किस्मत वालों को मिलता है। दो सच्चे दोस्तों के बीच का प्यार कोई नहीं समझ पाता। वे दोनों एक दूसरे से बेहद प्यार करते हैं व हमेशा एक दूसरे का भला बुरा सोचते हैं और दूसरे को गलत काम करने से रोकते हैं।

दोस्त एक ऐसा शब्द है जो हर  किसी को नहीं मिल सकता और दुनिया  मे   खूबसूरत शब्द । मित्रता एक ऐसा रिश्ता है जो पारिवारिक या खून से संबंधित  नहीं होता है  लेकिन उसके  बावजूद भी इनसे कम भरोसेमंद भी कोई नहीं होता। पक्की दोस्ती करना हरेक के लिये बहुत कठिन है। यह  जीवन का एक  सबसे अनमोल उपहार है । सच्ची दोस्ती सिर्फ किसी किसी के ही नसीब मे  होती है और जीवन की एक बड़ी उपलब्धियों के रुप में गिना जाता है।

जिंदगी में जो ज़रूरत एक दोस्त की होती है वो किसी और की नहीं होती कहा भी जाता है की सारे रिश्ते तो भगवान खुद बना के भेजते हैं परंतु दोस्त तो हम खुद ही चुनते हैं। दोस्त अच्छा मिल जाए तो जिंदगी सवर जाती है और ना मिले तो जिंदगी की सीख मिल जाती हैं। एक दोस्त का होना ना होना ज़रूरी क्यों है यह तब समझ आता जब जिंदगी में कई बार ऐसी घटनाएँ घट जाती हैं जो आप अपने परिवार या किसी भी बड़े से नहीं कर सकते तब अच्छे से समझ आता है की एक मित्र हो तो उससे बात करके हम अपना मन तो हल्का ही सकते हैं बल्कि एक निर्णय तक भी पहुँच सकते हैं।

एक कहावत है जो सबने सुनी ही होगी जो है कि एक किताब इंसान का सबसे अच्छा दोस्त होता है परंतु एक अच्छा दोस्त पूरे पुस्तकालय समान होता है। और यह कहावत कई हद तक बिल्कुल सही भी है। एक अच्छा दोस्त हमें हर सही गलत में समझाता है। हर परिस्थिति में एक अच्छा दोस्त सही में हमारे साथ खडा रहता है और गलत में हमें समझाते हैं। मेरी दोस्त जो मेरे साथ बचपन से है उसने मुझे हर तकलीफ से बाहर निकलने में हमेशा मदद की है और एक अच्छा और सच्चा दोस्त यही करता है।

मैंने अपनी पूरी जिंदगी में कई दोस्त बनाए और गवाएँ हैं और एक फर्क जो मैंने अच्छे दोस्त और नकली दोस्त में समझी हूँ वो यही है कि एक अच्छा दोस्त सिर्फ तब तक नहीं रहता जब तक उसका काम हो या फायदा हो और एक अच्छा दोस्त हर परिस्थिति में साथ रहता है। आपकी सफलता में आपके साथ खडा हो या नहीं पर कठिनाई के समय एक टाँग पर भी आपके साथ आपके बगल में आपको सहारा देने के लिए और उस परेशानी का हल निकालने के लिए हमेशा साथ खडा रहता है।

हमेशा दोस्ती को एक बेहद उचा दर्जा दिया जाता है। दोस्ती पर कई कविताएँ, शायरियाँ, गाने काई चीज़े बनाई गयी हैं। सच्ची दोस्ती वही है जो हर परिस्थिति हर समय निभाई जाए नाकि वो जो फायदे में निभाई जाए और फिर छोड़ दी जाए। एक दोस्त की दोस्ती की परीक्षा तभी होती है जब समय कठिनाइयों का हो। अच्छे दोस्तों के बीच बहुत तरह का मज़ाक होता है और उनके बीच में अगर कोई बोले तो जितना बुरा एक के लिए उसे नहीं लगता उसे ज़्यादा उसके सच्चे दोस्त को लग जाता है।

अगर एक के साथ किसी की लडाई है तो दूसरे को वो खुद ही पसंद नहीं आता और उनकी भी आपस में दिक्कतें हो जाती हैं। एक अच्छा दोस्त वो होता है जो आपके साथ तब रहता है जब सब आपका साथ छोड़ देते हैं। अगर किसी के 10 दोस्त हैं पर उनमें से कोई उनका सच्चा दोस्त नहीं है पर अगर किसी इंसान के साथ उनका एक दोस्त भी हो तो भी उनके साथ एक  तरीके से पूरी दुनिया ही साथ खड़ी रहती है।