उप मंडल अधिकारी (Sub Divisional) एसडीओ कैसे बनें? पूरी जानकारी

सरकारी नौकरी का सपना तो आजकल हर कोई देखता है और इसे पूरा करने के लिए वह कड़ी मेहनत भी करता है हर कोई चाहता है कि उसके परिवार में कोई ना कोई सरकारी विभाग में काम करें इसके लिए घर के सभी सदस्य तैयारी करने वाले सदस्य का पूरा सहयोग भी करते हैं ताकि उसका उत्साह बना रहे और वह एक अच्छी सरकारी नौकरी पा सके दोस्तों आज हम आप सभी को ऐसी ही सरकारी नौकरी के बारे में बताना चाहेंगे जिसे पाकर आप भी अपने सपनों को साकार कर सकते हैं सरकारी नौकरी में कई विभाग होते हैं और हर विभाग ने अलग-अलग पद होते हैं किसी भी पद की तैयारी करने के लिए उस पद की अच्छी जानकारी होनी चाहिए ।

Sub Divisional Officer Kaise Bane?

आज के इस ब्लॉग में हम आपको एसडीओ कैसे बना जाए विषय के बारे में बताएंगे सबसे पहले यह जानना जरूरी है एसडीओ क्या है, कैसे बनते हैं इसके लिए योग्यता क्या होती है, एसडीओ बनने के लिए आयु तथा शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए, परीक्षा का पैटर्न क्या है इन सब प्रश्नों के उत्तर के बारे में आज के अंक में आप से विस्तार से चर्चा करेंगे आइए शुरुआत करते हैं अपने विषय के बारे में ।

एसडीओ क्या है ( What is SDO)

एसडीओ सब डिविजनल ऑफिसर सरकारी नौकरी का एक पोस्ट है।हर सरकारी विभाग में एक एसडीओ की जरूरत होती है जैसे सिंचाई विभाग, बिजली विभाग, पुलिस विभाग आदि। एक एसडीओ अपने क्षेत्र के गंभीर मामलों को लेकर सरकार या किसी अन्य विभाग से बात भी कर सकता है यह नौकरी राज्य स्तर पर होती है आइए अब हम जानते हैं की एसडीओ का फुल फॉर्म क्या है इसे इंग्लिश में एसडीओ यानी सब डिविजनल ऑफिसर और हिंदी में उपविभागीय अधिकारी कहते हैं।

एसडीओ कैसे बना जाए ( How to Become SDO)

दोस्तों आज की इस कंपटीशन के युग में कोई भी कंपटीशन इजी नहीं होता है। हर कंपटीशन अपने आप में ही कठिन होता है इसलिए अभ्यर्थी को कड़ी मेहनत करनी होती है और समय सारणी बना कर तैयारी करनी चाहिए तभी अभ्यर्थी सफल हो सकेगा। एसडीओ हम तू तरीकों के माध्यम से बन सकते हैं।

पहला इन पदों पर सरकार द्वारा डायरेक्ट भर्ती किया जाता है जिसके लिए अभ्यर्थियों से आवेदन मांगा जाता है और एक एग्जाम आयोजित किया जाता है एग्जाम मे पास होने बालों का सिलेक्शन किया जाता है एसडीओ की चयन प्रक्रिया राज्य सरकार द्वारा की जाती है। दूसरा इन पदों पर चयन विभाग अपने कुछ कर्मचारियों का प्रमोशन करके उन्हें एसडीओ के रूप में नियुक्त करता है।

एसडीओ बनने के लिए शैक्षिक योग्यता (Sub Divisional Officer Educational Eligibility )

एसडीओ बनने की मुख्य शैक्षिक योग्यता स्नातक यानी ग्रेजुएशन होती है आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक पास की डिग्री होना अनिवार्य है।तब ही इस पद के लिए आवेदन कर सकेंगे।

एसडीओ बनने के लिए आयु सीमा (Sub Divisional Officer Age Eligibility)

एसडीओ बनने के लिए अभ्यर्थी की आयु सीमा 21 से 30 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है ।इस कंपटीशन में कुछ विशेष जाति वर्ग को छूट भी मिलता है। जैसे एससी/एसटी कैंडिडेट को 5 वर्ष तक की और ओबीसी कैंडिडेट को कैंडिडेट को 3 वर्ष की छूट मिलती है।

एसडीओ बनने की चयन प्रक्रिया (Sub Divisional Officer Selection Process)

एसडीओ के सेलेक्शन से पहले अभ्यर्थी की परीक्षा होती है यह एग्जाम तीन चरणों में होता है।

  • प्रारंभिक परीक्षा( pre exam)
  • मुख्य परीक्षा(main exam)
  • साक्षात्कार परीक्षा(interview exam)

प्रारंभिक परीक्षा यानी प्री एग्जाम

इस एग्जाम में सबसे पहले प्री एग्जाम होता है जोकि लिखित होता है इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न आते हैं जिसके 4 वैकल्पिक उत्तर दिए होते हैं जिनमें से अभ्यर्थी को सही उत्तर का चयन कर उसपे टिक लगाना होता है हर एग्जाम की तरह इस एग्जाम का भी सिलेबस होता है जिस पर ध्यान देना अत्यंत आवश्यक है। आइए जानते हैं की एसडीओ परीक्षा में कौन-कौन से विषय महत्वपूर्ण है

  • सामान्य ज्ञान
  • गणित
  • तर्कशक्ति
  • देश

3 दुनिया से संबंधित समसामयिक प्रश्न।

इन सभी विषयों के वैकल्पिक प्रश्नों की तैयारी करके हम एसडीओ की प्री परीक्षा उत्तीर्ण कर सकते हैं। प्री परीक्षा में पास होने के बाद ही अभ्यर्थी दूसरे चरण की परीक्षा यानी मेंस एग्जाम देने के योग्य माना जाता है।

मुख्य परीक्षा यानी मेंस एग्जाम

यह एग्जाम भी लिखित परीक्षा होती है पर प्री एग्जाम से कठिन होती है। इसमें प्री एग्जाम में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को ही बुलाया जाता है। इस मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यार्थी को अंतिम चरण यानी साक्षात्कार में बुलाया जाता है

साक्षात्कार परीक्षा यानी इंटरव्यू टेस्ट

साक्षात्कार एग्जाम में प्री एवं मेंस में सफल हुए अभ्यर्थी का इंटरव्यू होता है इसमें जो अभ्यार्थी सफल  होते हैं वहीं एसडीओ का कार्यभार संभालते हैं।

एसडीओ की सैलरी (Salary Of Sub Divisional Officer)

एसडीओ की शुरुआती मासिक सैलरी 25000 से 30,000 रुपए होती है। समय के साथ आगे यह सैलरी बढ़कर लगभग 50000 रुपए हो जाती है। इस नौकरी में सरकार की तरफ से बहुत सारी सुविधाएं और भत्ते भी मिलते है।

एसडीओ का कार्य( Work Of Sub Divisional Officer)

एसडीओ अपने विभाग का सबसे बड़ा अधिकारी होता है सभी छोटे अधिकारियों को अपनी रिपोर्टिंग एसडीओ को देनी होती है। एसडीओ तहसीलदार और  अधिकारियों के सहयोग से अपने एरिया के विकास कार्य पर नजर रखता है। एसडीओ अपने क्षेत्र में जनता द्वारा आने वाली शिकायतों की सुनवाई करता है।

उम्मीद करती हूं कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई होगी इस लेख के माध्यम से आपको आपके सवालों का सभी उत्तर मिल चुका होगा। नमस्कार!