राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) क्या है? एनडीए की परिक्षा व इंटरव्यू पूरी जानकारी

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी जो की एक भारतीय सशस्त्र सेना की अकादमी है जहाँ सभी तीन सेनाओं के कैडेट्स को साथ मैं ट्रेनिंग दी जाती है। राष्ट्रीय रक्षा अकादमी को इंग्लिश मैं नेशनल डिफ़ेंस अकादमी व एनडीए के नाम से जाना जाता है।

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी क्या है? (NDA Kya Hai)

यह एक संयुक्त सेवा अकादमी है। तीनों सेनाओं के कैडेटों को अपनी संबंधित सेवा जहाँ वे अपनी अपनी पूर्व कमिशन प्रशिक्षित में जाने से पहले साथ ही यहाँ ट्रेनिंग करवाई जाती है। यह पूरे विशव की पहली ऐसी सेवा है जो तीनो सेनाओं के कैडेट्स को साथ मैं ट्रेनिंग देती है। एनडीए 7 दिसम्बर 1954 को महाराष्ट्र में पुणे के करीब खडकवासला में स्थापित किया गया था।

एनडीए के लिए योग्यता

एनडीए की परिक्षा हर बार साल मैं दो बार करवाई जाती है जिसमें से सेलेक्ट किए गए कैडेट्स एनडीए का हिस्सा बन जाते हैं। इस परिक्षा में भाग लेने के लिए कुछ ऐसे मानदंड हैं जिन्हें पूर्ण तरह से पूरा करने के बाद ही कैडेट्स इस परिक्षा मैं भाग ले सकते हैं।

  1. उम्र – 16 Se 19 साल के बीच होनी चाहिए
  2. अविवाहित
  3. 10+2 का प्रमांपता
  4. भौतिक विज्ञान व गणित विषय ज़रूर पढ़े होने चाहिए।

यह कुछ योग्यता के नियम हैं जिन्हें पूरा करने के बाद ही परिक्षा मैं बैठ जा सकता है।

एनडीए की परिक्षा व इंटरव्यू

एनडीए की परिक्षा दो भागों में ली जाती है गणित व समान्य ज्ञान। परिक्षा कुल 900 अंक की होती है जिसमें से 300 अंक गणित के होते हैं व 600 अंक समाया योग्यता के।

एनडीए का इंटरव्यू एक तरह से लिए जाने वाला सबसे मुश्किल इंटरव्यू माना जाता है। अपनी परिक्षा सफलता पूर्वक पास करने के बाद जो कैडेट्स सेलेक्ट किये जाते हैं उनकी मेंटल व फिजिकल परिक्षा इस इंटरव्यू के दौरान ली जाती है। परिक्षा के बाद वे कैडेट्स जो इंटरव्यू के लिए सेलेक्ट किये जाते हैं उन्हे पत्र के द्वारा इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। यह इंटरव्यू 5 दिनों तक चलता है उसके बाद सेलेक्टेड कैडेट्स एनडीए का हिस्सा बन जाते हैं।

एनडीए की किताबें

  1. एनडीए के लिए गणित जो आर एस अग्रवाल के द्वारा लिखी गयी है
  2. एनडीए गणित जो आर पी संपादकीय बोर्ड द्वारा है
  3. स्टडी पैकेज गणित
  4. प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मात्रात्मक योग्यता

एनडीए का फॉर्म

एनडीए का फॉर्म परिक्षा के तकरीबन 1 महीने पहले निकाल दिया जाता है जो की दो चरणो मैं भरा जाता है। परिक्षा का परिणाम एक से दो महीने के बाद निकलता है।

एनडीए की वेतन

एनडीए में ट्रेनिंग के दौरान 51,600 हर महिना दिया जाता है। वेतन अलग अलग पद के हिसाब से दिया जाता है जो नीचे दिया गया है।

पदवेतन
लेफ्टिनेंट₹15,600-₹39,100
कैप्टेन₹15,600-₹39,100
मेजर₹15,600-₹39,100
लेफ्टिनेंट जनरल₹37,400-₹67,000
कर्नल₹37,400-₹67,000
ब्रिगेडियर₹37,400-₹67,000
मेजर जनरल₹37,400-₹67,000
लेफ्टिनेंट जनरल₹67,000-₹79,000

एनडीए का मेडिकल टेस्ट :-

वायु सेना और सेना के लिए ऊंचाई (सेमी)वजन किलो में (16-17 वर्ष)वजन किलो में (17-18 वर्ष)वजन किलो में (18-19 वर्ष)
15242.54445
15543.545.547
157454748
16046.54849
162485051
165505253
167515354
17052.55556
17354.55758
175565960
178586162
180606364.5
18362.56566.5

पायलट के पद के लिए

पैर की लंबाई99.00cm-120.00cm
जांघ की लंबाईMaximum 64.00cm
बैठ कर ऊंचाई81.50cm-96cm

नेवी के लिए आवश्यकताएँ :-

नेवी के लिएऊंचाईवजन किलो में
 (16 वर्ष)
वजन किलो में
(18 वर्ष)
वजन किलो में
(20 वर्ष)
152444546
155454647
157464749
160474850
162485052
165505253
167525355
170535557
173555759
175575961
178596162
180616364
183626567

वायु सेना के लिए आँखो की स्थिति

बिना चश्मे से ठीक किया गया6/6, 6/9
चश्मे से ठीक किया गया6/6 (केवल हाइपरमेट्रोपिया के लिए)
मायोपिया की सीमाNil
हाइपरमेट्रोपिया की सीमा+2.00 D Sph
रंग दृष्टिCp-I Mlt
एस्टिग्मेटिज़्म+0.75 Cyl
निकट दृष्टिN-5 प्रत्येक आंख के लिए

थल सेना के लिए आँखो की स्थिति

बिना चश्मे से ठीक किया गया6/6
चश्मे से ठीक किया गया6/6
मायोपिया की सीमा-0.75
हाइपरमेट्रोपिया की सीमा+1.5
रंग दृष्टिI
द्विनेत्री दृष्टिIii

इन आवश्यकताओं के अलावा भी कई योग्यताएँ हैं जो पूरी करनी ज़रूरी होती हैं।

एनडीए यह सारी जानकारियों को ध्यान में रख के ही एनडीए की परिक्षा भरे व उसके लिए त्यारी करना बेहद ही आवश्यक है।