Labour Court क्या है? Labour Court में सिकायत कैसे दर्ज करे? पूरी जानकारी

हेलो दोस्तो नमस्कार आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग में दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं, Labour Court Kya Hai  अगर आप भी एक कर्मचारी है और आप किसी तरह की कंप्लेन करना चाहते है परंतु आपको इसकी जानकारी नहीं है की Labour Court Me Shikayat Kaise Kare तो आप सही जगह पर आये है। आज इस पोस्ट में आप Labour Court Ke Bare Mein Jankari अच्छे से प्राप्त कर लेंगे।

Labour Court Ke Niyam भी आज आप इस पोस्ट के द्वारा आप जानेंगे। हम आपको यह सब बिल्कुल ही सरल भाषा में समझाएँगे। यदि आप लोग किसी कंपनी में जॉब करते है और आप लोगो को सैलरी नहीं मिल रही है, आपकी कंपनी का मालिक आपसे काम तो करा रहा है परंतु आपको पैसे नहीं दे रहा है तो ऐसे हालातों में आप Labour Court की सहायता ले सकते है। दोस्तों ऐसा कई बार हो जाता है है की कर्मचारियों पर शोषण किया जा रहा होता है, यदि कर्मचारी इस पर अपनी आवाज़ नहीं उठाते तो कंपनी का मालिक कर्मचारी का फायदा उठाता रहता है।

देश में व्यक्तियों को कई तरह के अधिकार प्राप्त है। इंसाफ लेने के लिए अपने अधिकारों का वह इस्तेमाल कर सकते है। दोस्तों भारत सरकार के द्वारा कर्मचारियों के साथ हो रहे शोषण के खिलाफ बहुत से तरह के Labour Law बनाये गए है, परंतु इसकी सही जानकारी ना होने से बहुत से कर्मचारी इसका लाभ नहीं ले पाते। तो आज इसी के बारे में हम जानकारी लेकर आए।

तो आइये चलिए दोस्तों जानते है Labour Court Me Case Karne Ka Tarika क्या है। यदि आप भी कर्मचारी है और आपके साथ किसी भी प्रकार का शोषण किया जा रहा है तो हमारी यह पोस्ट Labour Court Details In Hindi अंत तक ज़रुर पढ़े। जब आप पोस्ट को पूरी पढ़ लेंगे  तभी आपको इसकी संपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी।

Labour Court Kya Hai

Employes के साथ हो रहे किसी भी प्रकार के शोषण की शिकायत का हल Labour Court में ही किया जाता है। कर्मचारियों की सभी प्रकार की परेशानियों को सुनने के लिए और उनकी परेशानियों का समाधान करने के लिए भारत के हर City में Labour Court की स्थापना की गई है।

किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर कर्मचारी Labour Court में शिकायत कर सकते है। यहाँ पर आपकी  हर प्रकार की परेशानियों का समाधान किया जाता है।

Labour Court Ke Niyam

दोस्तों Labour Court के क्या नियम होते है यह हम अब जानेंगे। यदि आप भी एक श्रमिक है तो श्रम क़ानूनों के बारे में जानना आपके लिए बहुत ज़रुरी है:

मातृत्व व लाभ संशोधन अधिनियम

तो हम आपको बता दें कि मातृत्व अवकाश को पूरी तनख्वाह के साथ 12 सप्ताह से बढ़ाकर 26 सप्ताह कर दिया गया है।

बोनस भुगतान अधिनियम, 1965 में संशोधन

इस अधिनियम के अंतर्गत Bonus के भुगतान की पात्रता Limit ₹10000 से बढ़ाकर ₹21000 कर दी गई है।

मजदूरी भुगतान अधिनियम 2017

इस अधिनियम के अंतर्गत वेतन का भुगतान Check, Cash या उनके Bank Account में सीधे जमा करना।

बाल श्रम (निषेध और नियमन) संशोधन अधिनियम 2016

अधिनियम के तहत 14 साल से कम आयु के बच्चों के रोज़गार पर पूर्ण तरीके से प्रतिबंध है।

कर्मचारी क्षतिपूर्ति (संशोधन अधिनियम)

इस अधिनियम के  तहत सरकार ने श्रमिकों को मिलने वाले अधिकारों को और भी अच्छे से मजबूत करने का प्रयास किया है।

Labour Court Me Complaint Kaise Kare?

अगर आप Labour Court में Complaint करना चाहते है तो आपको हम कुछ Steps बता रहे हैं आप स्टेप्स को फॉलो करें। इसके द्वारा आप आसानी से Online Complaint कर सकते है तो चलिए दोस्तों जानते है Labour Court Me Case Kaise Kare:

Go To Website

सबसे पहले आप लोगो को Mlsi.Gov की Website पर जाना होगा।

Complaint Form

अब आपके सामने एक Page खुल जाएगा उसमें आपको Complaint Form के Option पर Click करना है।

Fill Up Form

जैसे ही आप इस पर Click करेंगे, आपके सामने एक Form Open हो जाएगा, जिसमें आपको अपनी शिकायत के बारे में सब तरह की Details को डालना करना है।

Date

आप जब Form भर रहे है और उसे Submit कर रहे है उस दिन की Date इसमें डालें।

Enter Your Details

अब आपको इस ऑप्शन में अपने विषय में पूरी जानकारी भरनी है:

Name/ Surname – अब आप अपना पूरा Name लिखे।

Address – आपका पूरा Address इसमें Enter करे।

Position Or Occupation – आप जिस किसी भी कंपनी मे कर्मचारी हैं और वहां पर आपकी क्या Position और Occupation है वह Enter करे।

Telephone/ Mobile – अपना मोबाइल नंबर Enter करे।

Email – अब अपना Email Address इस ऑप्शन में डालें

Choose A Category Of Your Problem – अपनी समस्या के अनुसार Category को Select करे।

Terms And Condition – यह अच्छे से पढ़ ले और फिर Yes Or No Select करे।

Are You A Member Of A Trade Union – क्या आप Tread Union के मेम्बर है तो Yes Or No Select करे।

Mention The Trade Union Name – Trade Union Name एंटर करे।

Trade Union’s Name – अपना ट्रेड यूनियन नाम Enter करे।

Details Of Employer

अब आगे Employer को अपने बारे में पूरी जानकारी भरनी है।

Name Of Employer – अब अपने Employer का नाम लिखे जहां पर आप काम करते हैं।

Address – यहां पर उस Employer का कंपलीट ऐड्रेस  दे।

Telephone – जहां पर आप काम करते हैं वहां का टेलीफोन नंबर डाले।

Contact Person – फोन नंबर Enter करे जिससे आप उस व्यक्ति से कांटेक्ट कर सके।

Email – अपने एंपलॉयर का Email Address यहाँ पर आपको डालना।

Describe Your Complaint

अब यहाँ पर अपनी Complaint को अच्छे से बताएं कि आपके साथ क्या हुआ है और कैसे हुआ है।

Type The Code

Captcha Code को यहाँ पर डालें और फिर Enter करे।

Submit

Form को पूरा भरने के बाद Submit Button पर Click करके अपना Form Submit कर दे। form को पूरा भरकर Submit करने के बाद आपकी Complaint Accept हो जाएगी तो आप इस तरह से Labour Court में Online Complaint कर सकते है।

दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको मर गए पोस्ट बहुत ही पसंद आई होगी, दोस्त इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दी है जो कि भविष्य में आपके लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध होने वाली है, दोस्तों को हमारी पोस्ट से संबंधित आपको कोई भी प्रश्न है तो आप हमसे कमेंट सेक्शन में जरूर पूछ सकते हैं। धन्यवाद