ITI क्या है? ITI मे कौन कौन से कोर्स होते हैं? पूरी जानकारी

ITI (इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिटूट) एक कोर्स होता है जिसे करने के बाद आपको काफ़ि आसानी से नौकरी मिल सकती है। यह कोर्स कोई भी कर सकता है पर यह आमतौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जिन्हे जल्द नौकरी चाहिए होती है।

ITI क्या है? (ITI Kya Hai)

इस कोर्स मे थ्योरी सब्जेक्ट् के मुकाबले प्रैक्टिकल पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है। कुछ स्टूडेंट्स ८ और १० के बाद की पढाई को छोड़ कर ITI करने का फैसला करते हैं। आमतौर पर ये इस कोर्स को वही छात्र करते हैं जिन्हे नौकरी की ज़रूरत काफी जल्दी होती है।

इस कोर्स मे बहुत सारी फील्ड्स (subject) होती हैं जैसे:- Mechanical , computer hardware, plumbing, Air Conditioning, carpentering, vending  इत्यादि की ट्रेनिंग कारे जाती है।

ITI का फुल फॉर्म क्या है?

ITI यानेकी इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिटूटे होता है और इसे हिंदी मे औद्योगिक परीक्षण संस्थान कहते हैं।

ITI क्या है all ज्ञान?

आसान भाषा मे कहें तो ITI एक ट्रेनिंग सेंटर होता है जहाँ १० ८, १० और बरवि के छात्र छात्राओं के लिए अलग अलग तरह के सब्जेक्ट होते हैं। आमतौर पर यह वही स्टूडेंट्स करते हैं जिन्हे नौकरी की थोड़ी जल्दी ज़रूरत होती है।

ITI मे कौन कौन से कोर्स होते हैं?

आप एलेक्ट्रॉनिकल् या मैकेनिक फिटर और बहुत सारी शाखाओं से भी ITI का डिप्लोमा से ITI का डिप्लोमा कर सकते हैं। जिसमे आपकी रुचि हो आप उस ट्रेड से अपना डिप्लोमे कर सकते हैं। नीचे आपको ITI मे होने वाली सभी ट्रेड की पूरी लिस्ट दी गयी है :-

1.Fitter2.Turner3.Moulder
4.Plumber5.Wireman6.Machinist
7.Carpenter8.Electrician9.Book Binder
10.Foundry Man11.Pattern Maker12.Draughtsman
13.Painter General14.Mechanic Diesel15.Architectural Ship
16.Hair And Skin Care17.Advanced Welding18.Tool And Die Maker
19.Sheet Metal Worker20.Network Technician21. Stenography English
22.Electrical Maintenance23.Baker And Confectioner24. Welder Gas And Electric
25.Draughtsman Mechanical26. Mason Building Constructor27. Mechanic Computer Engineer
28.Advanced And Tool Die Making29.Mechanic Machine Tools Maintenance

ITI ईलेक्ट्रिसियन मे क्या क्या होता है?

ITI इलक्रिसियन मे हैम कार्यशाला, पॉवरहोऊस, कारखाने वयवसाय आवसाइ परिसर आदि मे विस्युद् मशीनरी उपकरण आऔर फ़िटिंगस् को स्थापित और मरम्मत करना। विद्युद् मोटर्,  ट्रांसफॉर्मे, सविचगेर को सही स्थान पर स्थापित करना और अन्य विद्युत उपकरण के लिए कनेक्शन करना आदि।

ITI मे क्या क्या subject होते हैं?

इंजिनयरिंग ट्रेड मे ज्यादतर टेक्निकलस कोर्स होते हैं। ईन कोर्स मे इंजिनयरिंग से जुडे कोर्स होते हैं जिनमे साइन्स सब्जेक्ट पर आधारित पढाई होती है। Non इंजीनियरिंग मे जो कोर्स होते हैं वो टेक्निकल नहीं होते।

ITI  के बाद क्या करना चाहिए?

  • Apprenticeship ITI के बाद आप इस कोर्स को कर सकते हैं।
  • CTI\CITS यह एक वर्ष का कोर्स होता है जिसमे आप काफी काम सीखते हैं।
  • (पॉलीटेक्निक/ डिप्लोमा आप ITI के बाद पॉलीटेक्निक कर सकते हैं।
  • ITI के बाद आप गवर्मेंट जॉब्स
  • प्राइवेट जॉब