हेलो दोस्तो नमस्कार आप सभी का स्वागत है हमारे ब्लॉग मैं दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं ebook के बारे में आज हम इसके बारे में आपको संपूर्ण ज्ञान देंगे की Ebook Kya Hai, Ebook Kaise Banaye, Ebook Se Paise Kaise Kamaye दोस्तों इन सब विषयों के बारे में आज हम विस्तार से जानेंगे तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं:-
Ebook Kya Hai
दोस्तों यदि आप e-book के बारे में जानना चाहते हैं, तो हम आपको बता दें कि e-book एक बुक ही होती है, e-book का पूरा नाम Electronic Book होता है, और इसे PDF भी कहते हैं, यह एक इलेक्ट्रॉनिक बुक होती है इस बुक को आप अपने मोबाइल या लैपटॉप में पढ़ सकते हैं, यदि आप इसको प्रिंट करना चाहते हैं, तो आप प्रिंट भी कर सकते हैं, हम इसको एक जगह से दूसरी जगह शेयर भी कर सकते हैं, यह हर डिवाइस में आसानी से सपोर्ट करता है दोस्तों हम आपको बता दें, कि PDF और e-book मैं कोई भी अंतर नहीं होता यह समान होती हैं।
Ebook Kaise Banaye
दोस्तों अगर आप e-book बनाना चाहते हैं, तो हम आपको बता दें कि e-book बनाना बहुत ही आसान बात है, दोस्तों ज्यादातर मोबाइल और कंप्यूटर में इसी का इस्तेमाल किया जाता है, हम e-book मोबाइल और कंप्यूटर दोनों के द्वारा बड़ी ही आसानी से बना सकते हैं,
दोस्तों यदि आप अपने मोबाइल में स्वयं e-book बनाना चाहते हैं तो आपके मोबाइल में Microsoft Word इंस्टॉल होना चाहिए, यदि आप कंप्यूटर या लैपटॉप में यह बनाना चाहते हैं तो उनमें भी Microsoft Word इनस्टॉल होना चाहिए दोस्तों नीचे हम आपको कुछ टाइप बता रहे हैं उनको फॉलो करके आप e-book आसानी से बना सकते हैं :-
दोस्तों आप जिस किसी में भी इसको बनाना चाहते हैं, मोबाइल या फिर लैपटॉप उनमें सबसे पहले आपको माइक्रोसॉफ्ट वर्ड को ओपन करना होता है, अब आप जिस विषय पर लिखना चाहते हैं, उस विषय को e-book Title दीजिए फिर आप नीचे इसमें जो कुछ भी लिखना चाहते हैं, वह लिखिए, e-book आप अपने हिसाब से छोटी या बड़ी कर सकते हैं जब आपकी फाइल पूरी हो जाए, तो आप इसको PDF मैं सेव कर लीजिए, फिर आप इसको कोई भी नाम देखकर सेव कर लीजिए, इस तरीके से आपकी e-book बन जाएगी
Ebook Se Paise Kaise Kamaye
दोस्तों यदि आपको Content Writing के बारे में जानकारी है, यदि आप खुद बहुत ही अच्छा कंटेंट लिख सकते हैं, तो आप e-book के द्वारा पैसे भी कमा सकते हैं, लेकिन दोस्तों आप के कंटेंट की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए, तभी आप पैसे कमा पाएंगे आप कुछ ऐसा कंटेंट लिखते हैं, जो लोगों के बहुत काम आएगा तो आप आसानी से बहुत पैसे कमा सकते हैं, दोस्तों आप अगर किसी अच्छे कंटेंट की बुक बना रहे हैं, तो इसका प्रिंट पेज और बैक पेज बहुत ही आकर्षक रखें तथा बुक का प्राइस भी आप ज्यादा ना रखें, आप अपनी e-book को Amazon Kindle, FB Reader जैसी साइट्स पर आप आसानी से Sell कर सकते हैं।
Ebook Kaise Sell Kare
दोस्तों अगर आपने अच्छे कंटेंट की e-book बनाई है, और आप इसको बेचना चाहते हैं, तो आप इसको Amazon Affiliate Marketing पर भी आसानी से बेच सकते हैं, Amazon Kindle से आपको आसानी से लिंक मिल जाता है, वहां से आप अपनी बुक को बेच सकते हैं, जब कभी भी आप की बुक Amazon से लोग खरीदते हैं, तब Amazon अपना कमीशन रख कर आपको Amazon पैसे दे देती है,
इसके तीन दोस्तों अगर आप पर खुद की वेबसाइट या ब्लॉग है, तो आप इसको वहां पर भी शेयर करके काफी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, दोस्तों इसके अतिरिक्त आप पर अपनी बुक को सेल करने का एक ऑप्शन और है, कि आप गूगल प्ले स्टोर पर अपनी बुक को बेच सकते हैं, जब कभी भी लोग आपकी बुक को इंस्टॉल करेंगे तो आपको पैसे दिए जाएंगे
Ebook ke Kya Fayde Hai
दोस्तों e-book के बहुत ही फायदे हैं जैसे कि आप e-book को आसानी से कहीं पर भी लेकर जा सकते हैं, जैसे कि आप अपने फोन में इसको कहीं पर भी ले जा सकते हैं, इसके अतिरिक्त आप अपने लैपटॉप में इसको रख सकते हैं, इसके अतिरिक्त आप इसको किसी को भी आसानी से शेयर भी कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त आप e-book पर वीडियोस भी ऐड कर सकते हैं, ताकि जो व्यक्ति इसको पढ़ रहा है उसको पढ़ने तथा इसे समझने में और भी आसानी हो।
दोस्तों हम आशा करते हैं, कि आपको हमारी यह पोस्ट बहुत ही पसंद आई होगी, दोस्तों इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको हर तरह की जानकारी दी है, कि ebook Kaise Banaye , ebook Kya Hai तथा ebook Se Paise Kaise Kamaye दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गई है, जानकारी अच्छी लगी हो तो हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताना।